नई दिल्ली। अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, भारत में Dominos पिज्जा का कारोबार देखने वाली कंपनी जुबिलेंट फूड वर्क्स ने Everyday Value ऑफर शुरू किया है जिसके तहत ग्राहक 99 रुपए की आकर्षक कीमत पर 2 रेग्युलर पिज्जा खरीद सकेंगे। जुबिलेंट फूड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आज से यह ऑफर देशभर में उसके रेस्टोरेंट्स में लागू हो गया है।
इस ऑफर के तहत ग्राहक को ऑनलाइन, फोन के जरिए या फिर रेस्टोरेंट पर जाकर Everyday Value ऑफर के तहत पिज्जा का ऑर्डर देना होगा, इस ऑफर के तहत पिज्जा की कीमत के साथ में टैक्स अलग से चुकानें पड़ेंगे। कंपनी के मुताबिक ग्राहक जब चाहे इसके लिए ऑर्डर कर सकता है, रेस्टोरेंट कोई शर्त बताकर ऑर्डर पूरा करने से इंकार नहीं कर सकता। कंपनी ने Medium पिज्जा के लिए पहले से ही इस ऑफर की शुरुआत की हुई है।
जुबिलेंट फूड वर्क्स के देश के करीब 256 शहरों में 1128 रेस्टोरेंट हैं जो Dominos पिज्जा की सेवा मुहैया कराते हैं, कंपनी के मुताबिक सभी 1128 रेस्टोरेंट्स में Everyday Value ऑफर के तहत पिज्जा की बिक्री की जाएगी।