Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर

डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर

आज बुकिंग कराने पर आप नवंबर में किसी भी दिन सस्ते हवाई सफर का मजा ले सकते हैं। Go Air ने सस्ते किराए वाले रूट्स की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी हुई है।

Manoj Kumar @kumarman145
Published : Nov 01, 2017 01:14 pm IST, Updated : Nov 01, 2017 01:14 pm IST
डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर- India TV Paisa
डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर

नई दिल्ली। घरेलू उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी गो एयर (Go Air) ने कई हवाई रूट्स पर सस्ते किराए की घोषणा की है। Go Air की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी सस्ते हवाई टिकट पूरे नवंबर तक लागू रहेंगे। यानि आज बुकिंग कराने पर आप नवंबर में किसी भी दिन सस्ते हवाई सफर का मजा ले सकते हैं। एयरलाइन ने सस्ते किराए वाले हवाई रूट्स के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी हुई है।

Go Air की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ का हवाई टिकट सिर्फ 1235 रुपए है, हालांकि इंडिया टीवी पैसा की टीम ने जब बुकिंग की प्रकिया को जांचा तो नवंबर के दूसरे पखवाड़े के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ का किराया 1215 रुपए प्रति व्यस्क आ रहा था। वेबसाइट के मुताबिक गुवाहाटी से बागडोगरा का किराया 1320 रुपए और चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 1401 रुपए प्रति व्यस्क है। Go Air की वेबसाइट के मुताबिक जिन रूट्स पर किराए कम हैं वह इस तरह से हैं।

हवाई रूट किराया (रुपए)
दिल्ली-चंडीगढ़ 1235
गुवाहाटी-बागडोगरा 1320
चंडीगढ़-दिल्ली 1401
हैदराबाद-भुवनेश्वर 2000
हैदराबाद-कोलकाता 2472
पुणे-कोलकाता 2883
मुंबई-कोलकाता 3303
मुंबई-पटना 4039
बैंगलुरू-पोर्ट ब्लेयर 5310
मुंबई-पोर्ट ब्लेयर 7469

Go Air ने इस किराए के लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी हैं। कंपनी का कहना है कि यह किराया सिर्फ चुनिंदा सीटों के लिए ही लागू होगा और इसमें ग्रुप डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement