Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जेट एयरवेज लेकर आई “बेस्ट फेयर्स फॉरएवर” ऑफर, सिर्फ 990 रुपए कर सकेंगे हवाई यात्रा

जेट एयरवेज लेकर आई “बेस्ट फेयर्स फॉरएवर” ऑफर, सिर्फ 990 रुपए कर सकेंगे हवाई यात्रा

जेट एयरवेज “बेस्ट फेयर्स फॉरएवर” स्कीम को 27 दिसंबर तक के लिए लेकर आई है। इसके तहत आप सिर्फ 990 रुपए की शुरुआती कीमत पर हवाई यात्रा कर सकते हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: December 26, 2016 13:46 IST
#BFF: जेट एयरवेज लेकर आई “बेस्ट फेयर्स फॉरएवर” ऑफर, सिर्फ 990 रुपए कर सकेंगे हवाई यात्रा- India TV Paisa
#BFF: जेट एयरवेज लेकर आई “बेस्ट फेयर्स फॉरएवर” ऑफर, सिर्फ 990 रुपए कर सकेंगे हवाई यात्रा

नई दिल्ली। जेट एयरवेज “बेस्ट फेयर्स फॉरएवर” स्कीम को 27 दिसंबर तक के लिए लेकर आई है। इसके तहत आप सिर्फ 990 रुपए की शुरुआती कीमत पर हवाई यात्रा कर सकते हैं। हालांकि इसके तहत कुछ चुनिंदा डोमेस्टिक हवाई रूटों के लिए ही एयर टिकट मिलेगी। ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर आप 4 जनवरी के बाद सफर कर सकेंगे। जेट एयरवेज ने इससे पहले भी 28 नवंबर 2016 को 889 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर दिया था।

नियम व शर्तें

  • ऑफर सिर्फ वन वे टिकट के लिए है।
  • लिमिटेड सीट पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध है।
  • ऑफर के तहत बुक की गई टिकट कैंसिल नहीं होगी।
  • क्लास-डब्ल्यू में भी टिकट बुक कर सकते हैं।
  • कंपनी मोबाइल से टिकट बुक करने पर 200 रुपए की छूट दे रही है।

तस्‍वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

Airport

AgattiIndiaTV Paisa

shimlaIndiaTV Paisa

lehIndiaTV Paisa

mizoIndiaTV Paisa

CSTIndiaTV Paisa

IGIIndiaTV Paisa

एयरएशिया और गोएयर की ऑफर

  • क्रिसमस और नए साल के मौके पर कई एयरलाइन्स कंपनियां भारी डिस्काउंट के ऑफर्स दे रही है।
  • एयरएशिया न्यू इयर ऑफर के तहत न्यूनतम 917 रुपए में डोमेस्टिक फ्लाइट पर टिकट दे रही है।
  • यह ऑफर 1 मार्च 2017 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच की फ्लाइट्स पर दिया जा रहा है और यह ऑफर सिर्फ 1 जनवरी 2017 के लिए ही मान्य रहेगा।
  • गोएयर ने भी बीते हफ्ते 999 रुपय में हवाई यात्रा का ऑफर जारी किया था जो क्रिसमस तक के लिए मान्य था।
  • नए ऑफर्स की वजह से हवाई यात्रा से सफर करने वालों की तादाद में अच्छा इजाफा देखा गया है।
  • डीजीसीए के मुताबिक, जनवरी 2016 से नवंबर 2016 में हवाई यात्रियों की तादाद में 23 % की बढ़ोतरी देखी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement