Saturday, October 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 1500 रुपए का किराना खरीदने पर 200 रुपए मिल रहे हैं वापस, जानिए क्या करना होगा

1500 रुपए का किराना खरीदने पर 200 रुपए मिल रहे हैं वापस, जानिए क्या करना होगा

अगर आप हर मंगलवार को घर के लिए जरूरी सामान यानि किराना खरीदेंगे तो आपको 200 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: August 22, 2017 13:31 IST
1500 रुपए का किराना खरीदने पर 200 रुपए मिल रहे हैं वापस, जानिए क्या करना होगा- India TV Paisa
1500 रुपए का किराना खरीदने पर 200 रुपए मिल रहे हैं वापस, जानिए क्या करना होगा

मुंबई। घर की जरूरत का जरूरी सामान खरीदे पर आपको हर बार महंगाई की याद आती होगी। लेकिन इस बार आपकी इस चिंता को हम दूर कर रहे हैं, अगर आप हर मंगलवार को घर के लिए जरूरी सामान यानि किराना खरीदेंगे तो आपको 200 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। हालांकि ये ऑफर सिर्फ आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के क्रेडिट, डेबिट और पॉकेट कार्ड पर ही मिल रहा है।

कहां मिल रहा है कैशबैक?

ICICI बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक किराना सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी बिग बास्केट (Big Basket) से 26 सितंबर 2017 तक अगर आप हर मंगलवार को कम से कम 1500 रुपए का सामान खरीदेंगें को तो आपको 200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। हालांकि इस ऑफर का इस्तेमाल आप महीने में सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं। बैंक के नेट बैंकिंग ग्राहक इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

कुछ चुनिंदा सामान ऑफर से बाहर

Big Basket ने कुछ चुनिंदा किराना सामान को भी इस ऑफर के बाहर रखा है, खाने का तेल, घी, बेबी फूड, फीडिंग बॉटल, पिल्सबरी आटा, आशीर्वाद आटा, पतंजली आटा, अमूल और बाघ बकरी चाय पर ये ऑफर उपलब्ध नहीं है। बिग बास्केट के रिटेल स्टोर्स पर भी ऑफर नहीं है साथ में सूरत शहर में ऑफर का लाभ नहीं उठाया जा सकता।

ये है कैशबैक लेने का तरीका

ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको Big Basket की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का सामान चुनना है, सामान की बुकिंग के बाद पेमेंट करते समय BBICICIGT कोड भरना होगा। पेमेंट ICICI बैंक के डेबिट, क्रेडिट या पॉकेट प्रीपेड कार्ड से करना जरूरी है। कैशबैक ट्रांजेक्शन के 90 दिन के अंदर आपके खाते में वापस आ जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement