Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Vodafone Idea का बड़ा ऐलान, इन 5 प्‍लान के साथ सालभर फ्री मिलेगा Zee5 का सब्‍सक्रिप्‍शन

Vodafone Idea का बड़ा ऐलान, इन 5 प्‍लान के साथ सालभर फ्री मिलेगा Zee5 का सब्‍सक्रिप्‍शन

इस अनोखी पेशकश के तहत वोडाफोन आइडिया के चुनिंदा प्लान के ग्राहकों को 12 भाषाओं में जी5 की सामग्रियां साल भर के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 21, 2020 9:43 IST
Vodafone Idea bundles Zee5 annual subscription with select plans- India TV Paisa
Photo:BUSINESS STANDARD

Vodafone Idea bundles Zee5 annual subscription with select plans

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea लिमिटेड ने अपने कुछ चुनिंदा प्लान के प्री-पेड ग्राहकों को एक साल के लिए जी5 के नि:शुल्क सालाना सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा 355 रुपए, 405 रुपए, 595 रुपए, 795 रुपए और 2,595 रुपए के प्लान के साथ उपलब्ध है। जी5 इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (एसवीओडी) राहुल मारोली ने बयान में कहा कि इस अनोखी पेशकश के तहत वोडाफोन आइडिया के चुनिंदा प्लान के ग्राहकों को 12 भाषाओं में जी5 की सामग्रियां साल भर के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।  

VI के इन प्लान पर मिल रहा Zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

  • 355 रुपए वाले प्री-पेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान पर 50GB डाटा ऑफर किया जा रहा है।
  • 405 रुपए वाले प्री-पेड प्लान पर सालाना Zee5 सब्सक्रिप्शन के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 90GB भी ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS रोजाना दिए जा रहे हैं।
  • 595 रुपए वाले प्री-पेड प्लान पर Zee5 का सालाना सब्सक्रिप्शनस दिया जा रहा है। साथ ही 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS का ऑफर दिया गया है।
  • 795 रुपए के प्री-पेड प्लान पर हर दिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही सालाना 5G का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
  • 2595 रुपए वाला प्री-पेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इसमें 2GB डेली डाटा लिमिट के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही मिलता है मुफ्त 5G सब्सक्रिप्शन। 

गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले ही वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली सर्कल में दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। जिनकी कीमत 109 रुपए और 169 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी में अनलिमिटेड टॉक टाइम मिल रहा है। इसी के साथ वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली सर्कल में अपने 46 रुपए वाले प्लान वाउचर भी उपलब्ध है। इससे पहले यह प्लान केरल सर्कल में पेश किया गया था, जो 28 दिनों के लिए 100 लोकल नेट-नाइट मिनट ऑफर करता है।

वोडाफोन आइडिया 109 रुपए वाले प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल (सभी नेटवर्क पर स्थानीय+राष्ट्रीय कॉल), कुल डेटा लाभ का 1GB और 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए 300 एसएमएस SMS ऑफर करता है। इस प्लान में Zee5 सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले की सुविधा भी उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement