Wednesday, May 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. हॉलीडे कर रहें हैं प्लान, तो चीप एंड बेस्ट तरीका अपनाकर सस्ते में बुक कर सकते हैं फ्लाइट टिकट

हॉलीडे कर रहें हैं प्लान, तो चीप एंड बेस्ट तरीका अपनाकर सस्ते में बुक कर सकते हैं फ्लाइट टिकट

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी कम दाम में फ्लाइट टिकट बुक कर ट्रेवल करने की सोच रहे हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 14, 2022 18:06 IST
Flight Ticket- India TV Paisa
Photo:FILE Flight Ticket

जो लोग नए जगहों की खोज करने के शौकीन हैं, उनके लिए यात्रा कभी भी बंद नहीं होनी चाहिए। लेकिन हर समय चलते रहने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर उन्हें इस बात की जानकारी मिल जाए कि वो कैसे ट्रेवल के दौरान टिकट पर हो रहे अतिरिक्त खर्च को बचा सकते हैं तो यह उनके सफर के लिए काफी अच्छा होगा।

जल्दी बुक करें

यह घिसा-पिटा लग सकता है, लेकिन अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाने और उस समय टिकट बुक करने से सस्ता फ्लाइट टिकट पाने का कोई बेहतर तरीका नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी छूट या ऑफर मिलते हैं या नहीं, जल्दी बुकिंग करना हमेशा रियायती हवाई किराए पाने का सबसे अच्छा तरीका साबित हुआ है।

इनकॉग्निटो मोड का उपयोग करें

आपको क्यों लगता है कि लगभग हर बार जब आप किसी फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको बढ़ी हुई राशि दिखाई देती है। इन पोर्टल्स के साथ आपकी कुकीज और सर्वर डेटा स्वचालित रूप से रिकॉर्ड किए जाते हैं। तो जैसे ही सिस्टम को पता चलता है कि आप दूसरी बार वेबसाइट पर जा रहे हैं, यह आपको बढ़ा हुआ हवाई किराया दिखाना शुरू कर देते हैं। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका क्रोम ब्राउज़र में निजी ब्राउजिंग मोड या लोकप्रिय इनकॉग्निटो मोड का उपयोग करना है। यदि आप सामान्य रूप से ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने कुकीज को साफ कर दिया है या बस किसी भिन्न ब्राउजर या कंप्यूटर से वेबसाइट खोलें।

फ्लाइट के लिए तुलना वेबसाइटों का कर सकते हैं इस्तेमाल

अपनी फ्लाइट टिकट बुक करने से पहले कुछ फ्लाइट तुलना वेबसाइटों का उपयोग करना हमेशा एक अच्छा तरीका माना जाता है। याद रखें, चाहे आप कितनी भी जल्दी में क्यों न हों। स्काईस्कैनर, कयाक और मोमोन्डो (Skyscanner, Kayak and Momondo) जैसी वेबसाइटें आपको ये सुविधा मुहैया कराती है।

वीकेंड में भूलकर भी ना बुक करें टिकट

वीकेंड पर फ्लाइटें बुक करना एक अच्छा विचार नहीं है। यदि आप ध्यान से देखें, तो आमतौर पर हवाई किराए शुक्रवार को बढ़ते हैं और सोमवार या मंगलवार से गिरना शुरू हो जाते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए बुधवार और गुरुवार सबसे सस्ते दिन होते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement