Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Credit Card Benefits: आपके पास भी आया है Credit Card के लिए फोन, अप्लाई से पहले इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

Credit Card Benefits: आपके पास भी आया है Credit Card के लिए फोन, अप्लाई से पहले इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

Credit Card Benefits: कई बैंक Zero Joining Fees वाले Credit Card का ऑफर करते हैं। आप Credit Card लेने से पहले या बैंक से छूट का आग्रह कर बिना ज्वाइनिंग फीस अदा किए भी क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 01, 2022 18:09 IST, Updated : Aug 01, 2022 18:09 IST
Credit Card Benefits- India TV Paisa
Photo:FILE Credit Card Benefits

Credit Card Benefits:  आज के समय में क्रेडिट कार्ड एक आम नौकरीपेशा इंसान की जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गया है। आज के समय में आप यदि ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं या फिर सिनेमा या रेस्टोरेंट का बिल चुका रहे हैं या पेट्रोल ही क्यों न भरवा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड आपके खर्चों को ही मैनेज नहीं करते बल्कि आपको रिवॉर्ड पॉइंट के नाम से बचत भी करवाते हैं। क्रेडिट कार्ड की बढ़ती उपयोगिता और मांग को देखते हुए मौजूदा समय में सभी बैंक क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले किन प्रमुख बातों पर गौर करना चाहिए।

ज्वाइनिंग चार्ज 

जब आप बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो बैंक इसके एवज में अक्सर ज्‍वाइनिंग फीस भी लेते हैं। लेकिन टेलीकॉलर्स आपसे इस ज्वाइनिंग फीस के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं करते हैं। हालांकि बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते कई बैंक जीरो ज्वाइनिंग फीस वाले क्रेडिट कार्ड का ऑफर करते हैं। लेकिन जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं है या फिर सैलरी कम है, ऐसे ग्राहकों से बैंक अक्सर छिपी लागत के साथ फीस वसूल लेते हैं। ऐसे में अप्लाई करते समय ज्वाइनिंग फीस पर छूट के लिए जरूर मांग करें। 

एनुअल फीस

कोई बैंक ज्वाइनिंग फीस भले ही नहीं ले लेकिन एनुअल फीस जरूर लेगा। ग्राहक को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर प्रतिवर्ष वार्षिक फीस चुकानी पड़ती है। साधारणतया बैंक करीब 500 रुपये से अधिक एनुअल फीस वसूलते हैं। वहीं अधिक फीचर या अधिक लिमिट वाले कार्ड पर 1500 से 2000 तक फीस अदा करनी होती है। हालांकि बैंक एक लिमिट तक सालाना खर्च पर एनुअल फीस वेवर भी देते हैं। इसके अलावा आप बैंक से वार्षिक फीस में छूट देने की मांग कर सकते हैं।

एड-ऑन लाभ

अक्सर क्रेडिट कार्ड किसी थीम पर बेस होेते हैं। जैसे एविएशन कार्ड, पेट्रो कार्ड, शॉपिंग कार्ड आदि। यदि आप किसी विमानन कंपनी अथवा सर्विस स्टोर के नियमित उपभोक्ता हैं तो ऐसे कार्ड का चयन करें जो को-ब्रांडेड हों या सेवा अथवा उत्पाद के लिये विशेष छूट अथवा अतिरिक्त प्वाइंट की पेशकश करते हैं। इससे आपको न सिर्फ क्रेडिट सुविधा मिलेगी बल्कि अतिरिक्त प्वाइंट जमा करने का भी अवसर प्राप्त होगा।

क्रेडिट प्वाइंट

अधिकांश क्रेडिट कार्ड खरीदारी या खर्च पर आपको क्रेडिट पॉइंट भी देते हैं। आप इन्हें कई तरह से रिडीम कर सकते हैं। कई बार आपको शॉपिंग पॉइंट मिलते हैं, इसके अलावा कई बार आप क्रेडिट पॉइंट एकत्र कर उपहार/गिफ्ट वाउचर ले सकते हैं। ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड लेते समय उसके पॉइंट सिस्टम को भी अच्छी तरह से समझ लें। जहां फायदा हो वही कार्ड लें। 

ब्याज दर

चूंकि, क्रेडिट कार्ड उन खर्च करने वालों के लिये उपयुक्त नहीं है जो बहुत छोटी अवधि के समय को छोड़कर ऋण लेते हैं। यदि आप अधिक खर्च करना चाहते हैं या कैश निकालने की जरूरत आ जाती है तो ब्याज दर जांचने के बाद ही कोई कार्ड लेने का फैसला करें। आप वैसे कार्ड को महत्‍व दें जिस पर सबसे कम ब्याज दर लगता हो। क्रेडिट कार्ड लेने से पहले एजेंसी की बातों पर विश्‍वास न करके सभी नियम और शर्तों को सही तरह से समझ लेना बेहतर रहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement