Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. देश के करोड़ों निवेशकों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, SBI ने जारी की चेतावनी

देश के करोड़ों निवेशकों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, SBI ने जारी की चेतावनी

देश-दुनिया में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, साइबर अपराधी भी साइबर फ्रॉड को अंजाम देने में जमकर AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड को रोका जाए और इसके लिए तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 04, 2025 10:08 am IST, Updated : Feb 04, 2025 10:08 am IST
upi, upi transaction, upi services, upi scam, upi fraud, sbi, sbi upi, hdfc bank, hdfc bank upi serv- India TV Paisa
Photo:FREEPIK साइबर फ्रॉड के लिए जमकर इस्तेमाल हो रहा है AI

SBI WARNING: भविष्य में आने वाली वित्तीय चुनौतियों से निपटने और जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश करना बहुत जरूरी है। मौजूदा समय में एक आम आदमी के पास भी निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। बैंक एफडी से लेकर म्यूचुअल फंड्स और पीपीएफ से लेकर शेयर बाजार तक, एक आम आदमी अपनी क्षमता और जरूरतों के आधार पर कहीं भी निवेश कर सकता है। लेकिन देश में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों ने सिर्फ आम लोगों की ही नहीं बल्कि सरकारों की भी नींद उड़ा रखी है। इसी कड़ी में, भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी चेतावनी में क्या कहा है

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ये चेतावनी जारी की है। एसबीआई ने लिखा है, ''भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों और आम जनता को सावधान करता है कि उसके टॉप मैनेजमेंट के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे हैं, जो कुछ निवेश योजनाओं को शुरू करने या उनका समर्थन करने का दावा करते हैं। ये वीडियो लोगों को तकनीकी उपकरणों के माध्यम से ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने का प्रयास करते हैं। हम स्पष्ट करते हैं कि एसबीआई या उसके कोई भी अधिकारी ऐसी किसी भी निवेश योजना की पेशकश या समर्थन नहीं करते हैं जो अवास्तविक या असामान्य रूप से ज्यादा रिटर्न का वादा करती हो। इसलिए, जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे डीपफेक वीडियो से जुड़ने और उनका शिकार होने से सावधान किया जाता है।''.

साइबर फ्रॉड के लिए जमकर इस्तेमाल हो रहा है AI

बताते चलें कि देश-दुनिया में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, साइबर अपराधी भी साइबर फ्रॉड को अंजाम देने में जमकर AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड को रोका जाए और इसके लिए तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं। हालांकि, लोगों को अपनी तरफ से भी सतर्क रहने की जरूरत है। भारी-भरकम रिटर्न के लालच में फंसकर आप अपनी खून-पसीने की कमाई को गंवा भी सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement