Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पूरे देश में नहीं दिखेगा एक भी टोल प्लाजा, अगले 15 दिनों में नई पॉलिसी की घोषणा करेगी सरकार

पूरे देश में नहीं दिखेगा एक भी टोल प्लाजा, अगले 15 दिनों में नई पॉलिसी की घोषणा करेगी सरकार

नितिन गडकरी ने पूरे देश में टोल प्लाजा हटाने की बात को दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही एक नई टोल पॉलिसी पेश करेगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Apr 15, 2025 12:23 IST, Updated : Apr 15, 2025 12:23 IST
toll, toll plaza, toll policy, new toll policy, nitin gadkari, fastag, nhai, mumbai goa highway, mum
Photo:PTI जून 2025 तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा हाईवे का काम

New Toll Policy: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूरे देश से टोल प्लाज हटाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही एक नई टोल पॉलिसी की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे का काम इस साल जून तक पूरा हो जाएगा। नितिन गडकरी ने मंत्री ने मुंबई के दादर में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को ये बात कही।

15 दिन में की जाएगी नई टोल पॉलिसी की घोषणा

नितिन गडकरी ने पूरे देश में टोल प्लाजा हटाने की बात को दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही एक नई टोल पॉलिसी पेश करेगी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, ''मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन अगले 15 दिन में एक नई पॉलिसी की घोषणा की जाएगी। इसके लागू होने के बाद, किसी के पास टोल के बारे में शिकायत करने का कोई कारण नहीं बचेगा।'' 

जून 2025 तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा हाईवे का काम

मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका काम जून, 2025 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों और कोंकण जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, जो सालों से गड्ढों वाली सड़कों से होकर आते-जाते हैं। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भरोसा जताते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ''अगले दो सालों में भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी अच्छा होगा।'' 

हाईवे के काम में कई तरह की दिक्कतों का करना पड़ा सामना

केंद्रीय मंत्री ने मुंबई-गोवा हाईवे के काम में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया और कहा, ''मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर कई कठिनाइयां थीं लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम इस जून तक हाईवे का 100 प्रतिशत काम पूरा कर लेंगे।'' उन्होंने बताया कि कानूनी विवादों और आंतरिक संघर्षों की वजह से हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण में देरी हुई। मंत्री ने कहा, ''भाइयों के बीच झगड़े थे, कोर्ट में केस चल रहे थे और जमीन के लिए मुआवजा देने में कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं। लेकिन अब वो सभी मामले सुलझ गए हैं और मुंबई-गोवा हाईवे पर तेजी से काम हो रहा है।''

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement