Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Gold ETF के प्रति बढ़ रहा है आकर्षण, सितंबर तिमाही में हुआ 2400 करोड़ रुपए का निवेश

Gold ETF के प्रति बढ़ रहा है आकर्षण, सितंबर तिमाही में हुआ 2400 करोड़ रुपए का निवेश

30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में 2,426 करोड़ रुपए निवेश किए।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 30, 2020 14:00 IST
Gold ETFs log Rs 2,400cr inflow in Sept quarter- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Gold ETFs log Rs 2,400cr inflow in Sept quarter

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते निवेशक जोखिम भरे साधनों में निवेश करने से परहेज कर रहे हैं। सुरक्षित निवेश की ओर रुख बढ़ने के कारण चालू वित्‍त वर्ष की सितंबर तिमाही में गोल्‍ड ईटीएफ में 2,400 करोड़ रुपए से अधिक का शुद्ध निवेश हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की समान तिमाही में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ में 172 करोड़ रुपए लगाए थे।

निवेशकों के लिए यह श्रेणी पूरे साल बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इसमें अब तक निवेशकों ने 5,957 करोड़ रुपए लगाए हैं। आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ में 2,426 करोड़ रुपए  निवेश किए।

ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक दिवम शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में गोल्‍ड ईटीएफ ने जिस तरह का राजस्व सृजित किया है, उससे निवेशक इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। ग्रो के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितता के चलते सोने में निवेश की मांग बढ़ी है।

इस साल में मासिक आधार पर देखें तो निवेशकों ने इस श्रेणी में जनवरी में 202 करोड़ रुपए और फरवरी में 1,483 करोड़ रुपए निवेश किए। हालांकि मार्च में उन्होंने 195 करोड़ रुपए की मुनाफा वसूली की। अप्रैल में फिर से 731 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इसके बाद मई में 815 करोड़ रुपए,  जून में 494 करोड़ रुपए, जुलाई में 921 करोड़ रुपए, अगस्त में 908 करोड़ रुपए और सितंबर में 597 करोड़ रुपए का निवेश किया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement