Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Post Office में जमा करें ₹5,00,000 और पाएं ₹2,24,974 का फिक्स ब्याज, जानें स्कीम की डिटेल्स

Post Office में जमा करें ₹5,00,000 और पाएं ₹2,24,974 का फिक्स ब्याज, जानें स्कीम की डिटेल्स

बैंकों में खोले जाने वाले एफडी खातों की तरह ही पोस्ट ऑफिस में टीडी खाते (टाइम डिपोजिट) खोले जाते हैं। पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि वाले टीडी अकाउंट खोले जाते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Apr 14, 2025 11:35 am IST, Updated : Apr 15, 2025 04:20 pm IST
Deposit rs 5,00,000 in Post Office and get fixed interest of rs 2,24,974, know the details of the sc- India TV Paisa
Photo:FREEPIK 5 लाख जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर मिलेंगे 7,24,974 रुपये

Post Office Saving Schemes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है। हालांकि, पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर ने अभी तक अपनी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। ऐसे में बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें अब और भी ज्यादा आकर्षित हो गई हैं। आज हम यहां आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें 5 लाख रुपये जमा करें तो आपको सीधे-सीधे 2,24,974 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा।

5 लाख जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर मिलेंगे 7,24,974 रुपये

बैंकों में खोले जाने वाले एफडी खातों की तरह ही पोस्ट ऑफिस में टीडी खाते (टाइम डिपोजिट) खोले जाते हैं। पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि वाले टीडी अकाउंट खोले जाते हैं। डाकघर अपने ग्राहकों को 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टीडी में 5 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 7,24,974 रुपये मिलेंगे। इस राशि में आपके निवेश के 5,00,000 रुपये के अलावा ब्याज के 2,24,974 रुपये शामिल हैं।

पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में सभी ग्राहकों को मिलता है बराबर ब्याज

पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में ग्राहकों को गारंटी के साथ बिल्कुल फिक्स ब्याज मिलता है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस के टीडी खाते पर सभी ग्राहकों को बराबर ब्याज मिलता है, चाहे वह सामान्य नागरिक हो या वरिष्ठ नागरिक हो। टीडी खाते में कम से कम 1000 रुपये जमा किए जा सकते हैं, जबकि अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है। पोस्ट ऑफिस में जमा किए जाने वाले आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं। दरअसल, पोस्ट ऑफिस एक सरकारी तंत्र है, जिसे केंद्र संचालित करता है। ऐसे में, पोस्ट ऑफिस में जमा किए जाने वाले एक-एक पैसे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। 

(Disclaimer: यह न्यूज सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement