Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. लाइफ इंश्योरेंस को तवज्जो देने लगे भारतीय, सितंबर में जारी की गईं 32.17 लाख नई पॉलिसी

लाइफ इंश्योरेंस को तवज्जो देने लगे भारतीय, सितंबर में जारी की गईं 32.17 लाख नई पॉलिसी

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के डाटा के मुताबिक सितंबर 2024 में कुल 32,17,880 नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां जारी की गईं, जबकि पिछले साल सितंबर 2023 में कुल 22,11,680 लाख नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां ही जारी की गई थीं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 11, 2024 16:43 IST, Updated : Oct 11, 2024 16:43 IST
सितंबर में जारी की गईं कुल 32,17,880 नई पॉलिसी- India TV Paisa
Photo:FREEPIK सितंबर में जारी की गईं कुल 32,17,880 नई पॉलिसी

देश के आम लोगों में अब समय के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस की जरूरत और महत्व दोनों की समझ बढ़ रही है। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा जारी किए ताजा आंकड़े इस बात के पुख्ता सबूत हैं। काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक व्यक्तिगत उपभोक्ताओं की ओर से इंश्योरेंस सिक्यॉरिटी की मजूबत डिमांड रहने से पिछले महीने यानी सितंबर 2024 में नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों में सालाना आधार पर 45.49 प्रतिशत की भारी-भरकम बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

सितंबर में जारी की गईं 32,17,880 नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के डाटा के मुताबिक सितंबर 2024 में कुल 32,17,880 नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां जारी की गईं, जबकि पिछले साल सितंबर 2023 में कुल 22,11,680 लाख नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां ही जारी की गई थीं।

जीवन बीमा कंपनियों के प्रीमियम कलेक्शन में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की डिमांड में आई इस जोरदार तेजी की वजह से जीवन बीमा कंपनियों ने सितंबर में नई पॉलिसी से कुल 35,020 करोड़ रुपये का प्रीमियम कलेक्शन किया जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। एक साल पहले इसी महीने में जीवन बीमा कंपनियों ने नई पॉलिसी से 30,716 करोड़ रुपये का प्रीमियम कलेक्शन किया था। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में नई पॉलिसी का प्रीमियम कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष की पहले छमाही के 1,58,377 करोड़ रुपये से 19 प्रतिशत बढ़कर 1,89,214 करोड़ रुपये हो गया।

एलआईसी ने सितंबर में किया 20,369 करोड़ रुपये का कलेक्शन

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में इंडीविजुअल सिंगल प्रीमियम सितंबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,142 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 14.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश की सबसे बड़ी और सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने सितंबर में 20,369 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम कलेक्शन किया, जो 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। प्राइवेट सेक्टर का कुल प्रीमियम 12 प्रतिशत बढ़कर 73,664 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी महीने में 65,734 करोड़ रुपये कलेक्ट किए गए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement