Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. लाइफ इंश्योरेंस की मनी बैक पॉलिसी का समझिए पूरा गणित, कितना होता है कवरेज और क्या होते हैं इसके फायदे

लाइफ इंश्योरेंस की मनी बैक पॉलिसी का समझिए पूरा गणित, कितना होता है कवरेज और क्या होते हैं इसके फायदे

आज हम आपको बेहतर फायदे से जुड़े Money Back Plans के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 15, 2023 8:30 IST
Life Insurance- India TV Paisa
Photo:FILE Life Insurance

Money Back Plans: पैसे से पैसा बनाना कौन नहीं चाहता है, लेकिन इसके लिए इससे जुड़े गणित को समझना जरूरी है। क्योंकि सोच समझकर किया गया निवेश ही फायदे का सौदा होता है। इसलिए आज हम ऐसी निवेश से जुड़ी जानकारी शेयर करने जा रहें हैं जहां से हमारा भविष्य सुरक्षित हो ओर हमें बेहतर मुनाफा मिले। वैसे डबल फायदे वाली कई स्कीम आज मौजूद हैं, लेकिन बिना समझें निवेश करना सही निर्णय नहीं माना जाता है। इसलिए आज हम आपको मनी बैक प्लांस या मनी बैक पॉलिसी (Money Back Plans) से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप यहां निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

ये है मनी बैक पॉलिसी

मनी बैक पॉलिसी उस पॉलिसी को कहा जाता है, जो बीमाधारक को लाइफ कवर के साथ-साथ निवेश का दोहरा लाभ मिलता है। बता दें कि मनी बैक पॉलिसी को एंडोमेंट प्लान भी कहा जाता है, क्योंकि यह पॉलिसी की अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर रेगुलर रिटर्न देती है। इसके साथ ही मनी बैक पॉलिसी में बीमा भी जुड़ा होता है, जहां अगर मनी बैक पॉलिसी धारक की मृत्यु किसी कारणवश हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिलती है।

कौन ले सकते हैं मनी बैक पॉलिसी

बता दें कि मनी बैक पॉलिसी में पात्रता चुनी गयी पॉलिसी के अनुरूप होती है, जोकि आपके लिए गए प्लान के अनुसार पर अलग-अलग तरह की हो सकती है। वहीं ली गयी पॉलिसी खत्म होने पर मैच्योरिटी के रूप में एक गारन्टी वाली रकम प्राप्त होती है। ऐसे में जब आप मनी बैक प्लान चुनने जाए तो अपनी आवश्यकता के हिसाब से इसका चुनाव करें।

ये है मनी बैक पॉलिसी के फायदे

बता दें कि कई मनी बैक पॉलिसी हाई रिटर्न देती हैं, इसके साथ ही Money Back Plans में आपको रेगुलर इनकम भी मिलेगी। वहीं मनी बैक पॉलिसी में शामिल लाइफ कवर किसी दुर्घटना के होने पर आपके प्रियजनों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, इसके साथ ही सेक्शन 80 C के तहत इसमें 1.5 लाख का प्रीमियम भुगतान टैक्स फ्री है। ऐसे में यहां निवेश करना बेहद फायदेमंद हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement