
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट ने निवेशकों को सीखा दिया है कि फिक्स रिटर्न देने वाले प्रोडक्ट जैसे FD, पीपीएफ आदि का अपना महत्व है। इससे मुंह मोड़ा नहीं जा सकता है। अगर आप भी बिना जोखिम के फिक्स रिटर्न चाहते हैं तो हम आपको आज 5 स्पेशल एफडी स्कीम के बारे में बता रहे हैं। इन स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश का आखिरी मौका है। ऐसा इसलिए कि बहुत संभावना है कि इसके बाद बैंक इन स्पेशल स्कीम को बंद कर दें क्योंकि अप्रैल में होने वाले आरबीआई की पॉलिसी में फिर रेपो रेट में कटौती की पूरी उम्मीद है। उसके बाद बैंक के लिए इन एफडी पर ज्यादा ब्याज देना घाटे का सौदा होगा। आइए एक नजर डालते हैं कि स्पेशल एफडी स्कीम और मिल रही ब्याज दर पर।
SBI Amrit Vrishti
सामान्य नागरिकों के लिए, एसबीआई की अमृत वृष्टि, "444 दिनों" की एक स्पेशल एफडी स्कीम है। इस पर अभी 7.25% की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए, इस एफडी स्कीम में 7.75% की ब्याज दर प्रदान की जाती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक है।
SBI Amrit Kalash
एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम "400 दिन" की एक विशेष योजना। इस स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.10% की ब्याज दर प्रदान की जाती है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए, यह 7.60% की दर से ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक वैध रहेगी।
IDBI Bank- Utsav Callable FD
IDBI Bank की उत्सव कॉलेबल FD एक विशेष FD योजना है जिसकी ब्याज दरें परिपक्वता अवधि के आधार पर अलग-अलग होती हैं। उत्सव FD में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। इस स्पेशल एफडी में 300 दिन की अवधि वाली उत्सव कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55% की ब्याज दर मिलती है। आईडीबीआई बैंक की 700 दिन की अवधि वाली उत्सव कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए 7.20%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.70% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85% की ब्याज दर मिलती है।
Indian Bank Special FD
इंडियन बैंक में IND सुप्रीम 300 डेज और IND सुपर 400 डेज़ की विशेष सावधि जमा (FD) योजना चल रही है। ये योजनाएं सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.05% तक की ब्याज दरें प्रदान करती हैं। इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है।