
Investment Ideas: भारतीय शेयर बाजार में लगातार भारी गिरावट देखी जा रही है। पिछले साल सितंबर के आखिर से शुरू हुई गिरावट को 5 महीने से भी ज्यादा समय हो गया है, जिसकी वजह से निवेशकों के स्टॉक पोर्टफोलियो के साथ-साथ म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी तबाह हो गए हैं। बाजार की इस मंदी को देखते हुए आम निवेशकों का शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से धीरे-धीरे मोह भंग होता जा रहा है। ऐसे में देश के आम निवेशक अब सुरक्षित और टिकाऊ इंवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी निवेश के लिए किसी सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो हम यहां आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
बैंक एफडी
भारत में आज भी निवेशकों का एक बड़ा तबका बैंक एफडी को सबसे सुरक्षित निवेश मानता है। मौजूदा समय में देश के तमाम बैंक एफडी पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है। बताते चलें कि बैंक एफडी पर निवेशकों को एक फिक्स्ड रिटर्न मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम बिल्कुल बैंकों की एफडी की तरह ही होती है, जिसमें आपको एक बार पैसे जमा करने होते हैं। इस स्कीम पर निवेशकों को एक फिक्स और गारंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को टीडी पर बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज दे रहा है।
पीपीएफ
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश स्कीम है, जिसमें अभी 7.1 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। इसमें आप सालाना 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये स्कीम 15 साल में मैच्यॉर होती है। इसमें टैक्स बेनिफिट्स भी मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना भी एक सरकारी स्कीम है। इसमें 10 साल से कम उम्र की बेटियों के ही खाते खोले जाते हैं। इस स्कीम के तहत बेटियों को 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के तहत हर साल एकमुश्त राशि जमा की जाती है। आप इस स्कीम को सालाना 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।
प्रॉपर्टी
भारत में प्रॉपर्टी को हमेशा से ही निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता रहा है। आप अपने बजट के हिसाब से देश के किसी भी शहर में रेसिडेंशियल, कमर्शियल या एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जो समय के साथ आपको शानदार रिटर्न दे सकती है।
गोल्ड
गोल्ड इंवेस्टमेंट निवेश का एक बेहतरीन तरीका है, जिसे देश में एक पसंदीदा निवेश विकल्प माना जाता है। निवेश के तौर पर आप फिजिकल गोल्ड में ज्वैलरी, कॉइन, बार, बिस्किट आदि में पैसा लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।