Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. ITR फाइल करने वालों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ा दी आखिरी तारीख, जल्दी करें फिर नहीं मिलेगा मौका

ITR फाइल करने वालों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ा दी आखिरी तारीख, जल्दी करें फिर नहीं मिलेगा मौका

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए आईटीआर फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। इससे ऐसे लोग जो 15 सितंबर को चूक गए थे, उन्हें एक मौका मिल गया है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 16, 2025 06:18 am IST, Updated : Sep 16, 2025 06:44 am IST
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देर रात नोटिफिकेशन जारी किया है।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देर रात नोटिफिकेशन जारी किया है।

आईटीआर फाइल करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। यानी आप 16 सिंतबर 2025 तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। अपने नोटिफिकेशन में डिपार्टमेंट ने कहा कि आयकर वर्ष 2025-26 (AY 2025-26) के लिए Income Tax Return दाखिल करने की आखिरी तिथि, जो पहले 31 जुलाई 2025 निर्धारित थी, को पहले बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 किया गया था। अब, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस तिथि को एक दिन और बढ़ाते हुए 16 सितंबर 2025 कर दिया है।

7 करोड़ से ज़्यादा आईटीआर हो चुके फाइल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 15 सितंबर 2025 तक रिकॉर्ड 7.3 करोड़ से ज़्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से ज़्यादा है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि हम इस उपलब्धि तक पहुंचने में हमारी मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, और उन सभी से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी तक निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, कि वे अपना आईटीआर दाखिल करें।

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही हो तो करें ये काम

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सलाह देते हुए कहा है कि कभी-कभी, लोकल सिस्टम/ब्राउजर सेटिंग्स के कारण आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कत आ सकती है। ये आसान कदम अक्सर ऐसी समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं:

  • टेम्परेरी फाइल्स डिलीट करें → Win + R दबाएं → temp और %temp% टाइप करें → सभी फाइल्स डिलीट करें 
  • ब्राउजर कैश और कुकीज साफ़ करें → ब्राउज़र सेटिंग्स पर जाएं → ब्राउज़िंग डेटा साफ़ करें (कैश + कुकीज़)
  • किसी दूसरे/सपोर्टिंग ब्राउजर का इस्तेमाल करें → Chrome या Edge का लेटेस्ट वर्जन।
  • Incognito/प्राइवेट मोड में खोलें → शॉर्टकट: Ctrl+Shift+N या Ctrl+Shift+P (फायरफॉक्स)
  • ब्राउजर एक्सटेंशन को डिसेबल करें → खासकर एड-ब्लॉकर या प्राइवेसी टूल।
  • अपना ब्राउजर अपडेट करें → सुनिश्चित करें कि आप लेटेस्ट वर्जन का उपयोग कर रहे हैं।
  • कोई दूसरा नेटवर्क आजमाएं → किसी अन्य वाई-फ़ाई या मोबाइल हॉटस्पॉट पर स्विच करें।

इन पड़तालों के बाद आमतौर पर लोकल एक्सेल संबंधी ज्यादातर समस्याएं हल हो जाती हैं। अधिक सहायता के लिए, कृपया इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक हेल्पडेस्क/कॉन्टैक्ट चैनलों के माध्यम से संपर्क करें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement