Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स बचत निवेश के ये विकल्प हैं शानदार, आप भी कर सकते हैं विचार

आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स बचत निवेश के ये विकल्प हैं शानदार, आप भी कर सकते हैं विचार

एनएससी योजना निवेश पर गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है और आयकर में बचत भी प्रदान करती है। यूलिप एक एकल निवेश योजना में बीमा और निवेश सुरक्षा का मिश्रण है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 19, 2025 22:48 IST, Updated : Feb 19, 2025 22:48 IST
पीपीएफ एक सरकारी प्रायोजित निवेश योजना है जो दीर्घकालिक बचत की अनुमति देती है।
Photo:FILE पीपीएफ एक सरकारी प्रायोजित निवेश योजना है जो दीर्घकालिक बचत की अनुमति देती है।

जब आप नौकरी कर रहे हैं तो जाहिर है (पुराने टैक्स रिजीम में) आप टैक्स की बचत करने की भी कोशिश में होते हैं। इसके लिए आप टैक्स बचत करने वाले निवेश ऑप्शन में पैसे निवेश कर सकते हैं। मार्केट में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं, जो आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स की बचत करते हैं। आइए, एक नजर इन ऑप्शन पर डालते हैं।

इन विकल्पों में निवेश से बचा सकते हैं टैक्स

ईएलएसएस

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं जो अपने संचित कोष का एक बड़ा हिस्सा इक्विटी इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं। ईएलएसएस म्यूचुअल फंड एकमात्र वित्तीय योजना है जो आपको कर छूट दे सकती है और साथ ही आपको पैसे कमाने का मौका भी देती है।

यूलिप
यूलिप एक एकल निवेश योजना में बीमा और निवेश सुरक्षा का मिश्रण है। यूलिप एक निश्चित ब्याज दर प्रदान नहीं करता है।

एनपीएस
राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ग्राहकों को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित एक कार्यक्रम है। औसतन, एनपीएस चालू वित्त वर्ष के लिए किए गए योगदान पर प्रति वर्ष 9-12% ब्याज दर प्रदान करता है।

पीपीएफ
पीपीएफ एक सरकारी प्रायोजित निवेश योजना है जो दीर्घकालिक बचत की अनुमति देती है। पीपीएफ में किए गए योगदान पर कर-कटौती योग्य है, और लॉक-इन अवधि 15 वर्ष है।

एसएसवाई
सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी बचत योजना है जिसका उद्देश्य भविष्य के वित्त और विकास के लिए एक कोष का निर्माण करके बालिकाओं के विकास को बढ़ावा देना है। चालू वित्त वर्ष के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के लिए दी जाने वाली ब्याज दर 7.6% है।

एनएससी
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र एक निवेश प्रमाणपत्र है जो डाकघर द्वारा जारी किया जाता है। एनएससी योजना निवेश पर गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है और आयकर में बचत भी प्रदान करती है। चालू वित्त वर्ष के लिए एनएससी के तहत दी जाने वाली ब्याज दर 6.8% प्रति वर्ष है

कर-बचत एफडी
ये जोखिम से बचने वाले निवेशकों द्वारा सुनिश्चित लाभ की तलाश में पसंद किए जाते हैं। निश्चित आय वाले निवेश (एफडी) में निश्चित लाभ होता है क्योंकि वे अपनी पूरी अवधि के दौरान समान ब्याज दर देते हैं।

ईपीएफ
यह संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित बचत योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement