Monday, June 17, 2024
Advertisement

'INDI गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा', गुरदासपुर में गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर की रैली में कांग्रेस और आम आदमी पर जमकर निशाना साधने के साथ ही इंडी गठबंधन को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: May 24, 2024 18:19 IST
pm modi- India TV Hindi
Image Source : ANI पीएम मोदी

गुरदासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि ये फिर से कश्मीर में 370 लागू करने की बात कर रहे हैं। इन्हें फिर से कश्मीर में आतंकवाद चाहिए, ये फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम भेजेंगे, उन्हें गुलाब भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा, आतंकी हमले होते रहेंगे और कांग्रेस कहेगी कि कुछ भी हो बातचीत तो करनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इनके नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है... क्या आपको यह सुनकर डर लगता है? यह कांग्रेस वाले कांप रहे हैं, क्या ऐसे लोग देश चला सकते हैं?'

कांग्रेस-आप पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही 

मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ही दंगाइयों की फाइल खोलीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आदेश मानने से इनकार किया, तो कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास... पंजाब ने, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है। लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही हैं। ड्रग्स हमारे युवाओं का भविष्य निगल रहा है, अपराधियों को राज्य सरकार से संरक्षण मिल रहा है। आज पंजाब में विकास ठप्प है, किसान परेशान हैं और ये इंडी गठबंधन वाले अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

पंजाब का विकास मोदी की प्राथमिकता

पंजाब का विकास मोदी की प्राथमिकता है। भाजपा सरकार यहां दिल्ली-कटरा हाइवे बनवा रही है। भाजपा यहां अमृतसर-पठानकोट हाइवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है। रेलवे सुविधाओं का विकास कर रही है। हमारी कोशिश है कि पंजाब में नए अवसर पैदा हों, किसानों का भला हो। मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने पंजाब की धरती पर लंबे समय तक काम किया है। गुरुओं की इस धरती ने मुझे सिखाया है - सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, 'मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा।'

बीजेपी के पास विकसित भारत का स्पष्ट विज़न 

पीएम ने कहा, "आज एक ओर भाजपा और NDA है, विकसित भारत का स्पष्ट विज़न है, 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है, भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है। दूसरी ओर, INDI गठबंधन घोर साम्प्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी... वे(INDIA गठबंधन) आए दिन जनता को मूर्ख बनाने के लिए खेल खेल रहे हैं। ये लोग दिल्ली में दोस्ती का दिखावा करते हैं और यहां पंजाब में एक-दूसरे को गाली देते हैं। जनता भी जान गई है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है..."

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement