भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान हो चुका था। दोनों तरफ से हमले रोक दिए गए थे। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत की तरफ गोलीबारी शुरू कर दी। इसी क्रम में उसने पंजाब के पठानकोट की तरफ अपने ड्रोन भी छोड़ दिए। हाल में ही पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन्स देखे गए। जिसके बाद पठानकोट और गुरदासपुर में पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया है। हालांकि अब तक किसी तरह के धमाके की आवाज नहीं सुनाई दी लेकिन एयर अटैक अलर्ट सायरन एक्टिवेट हो चुके हैं। बता दें कि बीते दिनों पंजाब में पाकिस्तानी सेना ने लगातार गोलाबारी की। अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना, पठानकोट, फिरोजपुर, जालंधर, फाजिल्का, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर, बठिंडा और अडंपुर में पाकिस्तानी हमले की खबरें सामने आईं। पाकिस्तान ने अधिकांश हमले ड्रोन और मिसाइलों के जरिए किए। जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया।