Thursday, April 25, 2024
Advertisement

गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने प्रधानाचार्यों के सिंगापुर दौरे का मांगा हिसाब, CM भगवंत मान बोले- राज्यपाल के प्रति जवाबदेह नहीं

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजे गए प्रधानाध्यापकों के चयन को लेकर जानकारी मांगी है।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: February 13, 2023 22:32 IST
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान- India TV Hindi
Image Source : PTI पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजे गए प्रधानाध्यापकों के चयन को लेकर जानकारी मांगी है। पंजाब के राज्यपाल ने सोमवार को सरकारी नियुक्ति और विदेश यात्रा के लिए सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के चयन पर सवाल उठाया तो इसपर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार केवल पंजाबियों के प्रति जवाबदेह है, न कि केंद्र द्वारा नियुक्त राज्यपाल के प्रति। 

राज्यपाल पुरोहित ने विस्तृत ब्योरा मांगा

ये सारा विवाद उस समय शुरू हुआ, जब गवर्नर ने मान को लिखे पत्र में एक प्रशिक्षण संगोष्ठी के लिए सिंगापुर भेजे गए सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के चयन का विस्तृत ब्योरा मांगा और कहा कि उन्हें इस संबंध में ‘‘कदाचार और अवैधता’’ की शिकायतें मिली हैं। राज्यपाल ने गुरिंदरजीत सिंह जावंदा को पंजाब सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी निगम का अध्यक्ष नियुक्त करने पर भी सवाल उठाया और रेखांकित किया कि उनका नाम अपहरण और संपत्ति हड़पने के मामलों में आया था। 

गवर्नर ने पत्र में किस चीज का मांगा हिसाब
पुरोहित ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मुझे सिंगापुर प्रशिक्षण के लिए भेजने के वास्ते प्रधानाचार्यों के चयन के संबंध में शिकायतें मिली हैं। शिकायतों में इन प्रधानाचार्यों के चयन में कुछ कदाचार और अवैधताओं की ओर इशारा किया गया है। आरोप है कि प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं अनुरोध करता हूं कि आप चयन प्रक्रिया के मानदंड और अन्य जानकारी मुझे भेजें। कृपया मुझे यह भी जानकारी दें कि क्या इस संबंध में विस्तृत जानकारी पूरे पंजाब में प्रकाशित की गई। खबरों के मुताबिक, पहला बैच वापस आ गया है, कृपया बताएं कि प्रशिक्षण पर भेजने के लिए उनकी यात्रा, रहने-खाने और अन्य मदों में कुल कितना खर्च आया।’’ 

"मान सरकार केवल पंजाबियों के प्रति जवाबदेह"
पुरोहित ने मान से कहा कि वह एक पखवाड़े के भीतर पत्र का जवाब दें, अन्यथा वह आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेंगे। पत्र का तुरंत जवाब देते हुए मान ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार केवल तीन करोड़ पंजाबियों के प्रति जवाबदेह है, न कि केंद्र द्वारा नियुक्त राज्यपाल के प्रति। उन्होंने पंजाबी में ट्वीट किया,‘‘इसे मेरा जवाब मानें।’’ गौरतलब है कि मान नीत आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने सरकारी स्कूलों के 36 प्रधानाचार्यों को 6 से 10 फरवरी के बीच सिंगापुर में पेशेवर शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी में हिस्सा लेने के लिए भेजा था। 

ये भी पढ़ें-

पंजाब की मंत्री ने गरीब दंपति की आंखों की रोशनी लौटाने का किया सफल ऑपरेशन

पंजाब के गुरदासपुर में बॉर्डर के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, अमृतसर में पकड़ी गई 15 किलो हेरोइन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement