Tuesday, November 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Diwali Totka: पूरे साल की आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाएगा ये एक उपाय, दिवाली के दिन बिना किसी को बताए कर लें नारियल का ये टोटका

Diwali Totka: पूरे साल की आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाएगा ये एक उपाय, दिवाली के दिन बिना किसी को बताए कर लें नारियल का ये टोटका

Diwali Totka: पूरे देश में दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 20 अक्टूबर को दीवाली मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाए, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन-धान्य का आशीर्वाद देती है। यहां जानिए धन प्राप्ति के लिए नारियल से जुड़ा एक टोटका।

Written By: Arti Azad @Azadkeekalamse
Published : Oct 13, 2025 11:01 am IST, Updated : Oct 13, 2025 11:48 am IST
Aiwali totka- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK धन प्राप्ति के लिए नारियल से जुड़ा टोटका

Diwali ka Totka: दीपावली पर धन को आकर्षित करने के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं। अगर आप नारियल से जुड़ा यह उपाय करते हैं, तो माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला माना जाता है। मान्यता है कि यह उपाय करने से सालभर घर में बरकत बनी रहती है। आइए जानते हैं कैसे करना है नारियल से जुड़ा यह टोटका।

दिवाली का शुभ पर्व और मां लक्ष्मी की आराधना

हिंदू धर्म में दीपावली का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन घर-घर दीप जलाए जाते हैं। भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि दीपावली की रात्रि में किया गया हर शुभ कार्य पूरे साल सुख-समृद्धि लेकर आता है। इसलिए इस दिन लोग विशेष उपाय करते हैं, ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में स्थायी रूप से वास करें।

नारियल से जुड़ा उपाय क्यों है खास?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली की रात नारियल से किए गए उपाय अत्यंत फलदायी माने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जटा वाले नारियल से उपाय करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होकर जातक पर कृपा करती हैं। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी। ऐसे में इस दिन नारियल ये जुड़ा यह खास उपाय करना न भूलें। 

नारियल से जुड़ा चमत्कारी उपाय

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले जटा वाला नारियल ले आएं। दीपावली के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और बिना आंखें खोले, बिना किसी से बात किए उस नारियल को लेकर पास के किसी तालाब या नदी के किनारे जाएं। वहां एक कोने में चुपचाप नारियल को दबाकर पानी में रखें। इस दौरान प्रार्थना करें कि मां लक्ष्मी के साथ आपको लेने आएंगे।

सूर्यास्त के बाद करें नारियल की पूजा

दिवाली के दिन सूर्यास्त के समय एक लाल कपड़ा अपने साथ रखें और उसी स्थान पर जाएं, जहां नारियल दबाया था। फिर उसे निकालकर लाल कपड़े में रखें और पवित्र जल से स्नान कराएं। इसके बाद नारियल को घर ले आएं। अब इस नारियल को तिलक करें, विधिवत पूजन करके धूप-दीप से आरती करें। अगले दिन सुबह उस नारियल को घर में धन रखने वाली जगह पर रख दें।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

पूरे उपाय के दौरान किसी से बातचीत न करें। नारियल को लाते या रखते समय मौन व्रत बनाए रखें। मान्यता है कि सफलतापूर्वक ऐसा कर लिया जाए, तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। यह उपाय जातक को आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाता है और जीवन में स्थायी समृद्धि लाता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:  Diwali Upay: मां लक्ष्मी के होंगे दर्शन, बस दीवाली की रात जरूर कर लें ये टोटका, चुपचाप करेंगे तभी फायदा होगा!

Chhath Puja 2025: नहाय खाय के साथ शुरू होगा छठ पूजा  महापर्व, जानिए पूजा की तिथि और शुभ मुहूर्त

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement