Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. February Ekadashi Vrat 2025: फरवरी में इस दिन रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत, जान लीजिए सही तिथि और मुहूर्त

February Ekadashi Vrat 2025: फरवरी में इस दिन रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत, जान लीजिए सही तिथि और मुहूर्त

February Ekadashi Vrat 2025 Date: एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी का व्रत आता है और दोनों ही एकादशी तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। तो आइए जानते हैं फरवरी में एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Feb 14, 2025 22:07 IST, Updated : Feb 14, 2025 22:07 IST
विजया एकादशी 2025
Image Source : FILE IMAGE विजया एकादशी 2025

February Ekadashi Vrat 2025 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। बता दें कि प्रत्येक माह में दो बार एकादशी का व्रत आता एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष को। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विजया एकादशी के दिन व्रत रखने और विष्णु जी की पूजा करने से शुत्रओं पर विजय की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। तो आइए जानते हैं कि फरवरी में विजया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। 

फरवरी 2025 में एकादशी व्रत कब है?

फरवरी माह में आने वाली विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 23 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि समाप्त 24 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर होगा। 

विजया एकादशी व्रत 2025 पारण का समय 

बता दें कि एकादशी व्रत में पारण का खास महत्व होता है और इसे उत्तम समय में ही किया जाता है। विजया एकादशी का पारण सूर्योदय के बाद यानी 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा। एकादशी का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना बहुत जरूरी होता है। 25 फरवरी को द्वादशी तिथि समाप्त दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर होगा। 

विजया एकादशी व्रत का महत्व

विजया एकादशी व्रत शत्रु, रोग और दोष पर विजय दिलाने वाला माना जाता है। इसके साथ ही विजया एकादशी का व्रत करने से श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वहीं एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की आराधना करने से घर में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और खुशहाली बनी रहती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:

16 फरवरी को रखा जाएगा द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत, इस दिन पूजा के समय भगवान गणेश के इन मंत्रों का जरूर करें जाप

महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें ये पाठ, आपके शत्रुओं को भस्म कर देंगे महादेव

Rahu-Budh Yuti: फरवरी में राहु-बुध की होगी युति, इन 3 राशियों को हर काम में मिलेगी सफलता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement