Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Jaya Ekadashi Upay: जया एकादशी के दिन करें ये आसान उपाय, कारोबार में आएगी तेजी, धन-संपदा में भी होगी वृद्धि

Jaya Ekadashi Upay: जया एकादशी के दिन करें ये आसान उपाय, कारोबार में आएगी तेजी, धन-संपदा में भी होगी वृद्धि

Jaya Ekadashi 2025: एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसे में इस दिन इन खास उपायों को करने से जीवन की समस्त परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Feb 07, 2025 17:16 IST, Updated : Feb 07, 2025 17:16 IST
जया एकादशी 2025
Image Source : INDIA TV जया एकादशी 2025

Jaya Ekadashi Upay: 8 फरवरी 2025 को जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा। बता दें कि प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है, एक बार कृष्ण पक्ष में और दूसरी बार शुक्ल पक्ष में। कृष्ण पक्ष की एकादशी पूर्णिमा के बाद आती है और शुक्ल पक्ष की एकादशी अमावस्या के बाद आती है। माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं। शास्त्रों में ये एकादशी बड़ी ही फलदायी बतायी गई है। आज के दिन व्रत कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने से धन-संपदा में वृद्धि होती है। इसके अलावा जया एकादशी के दिन इन खास उपायों को करने से जीवन की तमाम परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

कारोबार में आएगी तेजी

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय  एक पीले रंग का कपड़ा लें। अब उसमें 2 हल्दी की गांठ, एक चांदी का सिक्का और एक पीले रंग की कौड़ी रखकर, उस कपड़े में गांठ लगाकर पोटली बना दें। । अगर आप चांदी का सिक्का रखने में समर्थ नहीं हैं, तो साधारण एक रुपये का सिक्का उस पोटली में रख दें। अब उस पोटली को भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख लें। इस उपाय को करने से आपके व्यापार में दोगुनी रफ्तार से तेजी आएगी। 

निगेटिव एनर्जी होगी दूर

जया एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद पीले रंग के कपड़े पहनकर, भगवान विष्णु को केसर का तिलक लगाइए। अगर केसर ना हो तो आप हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जया एकादशी के दिन ऐसा करने से आपके घर-परिवार और जीवन से हर तरह की निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है। 

कर्ज के बोझ से मिलेगी मुक्ति 

जया एकादशी के दिन एक जटा वाला नारियल लेकर, उस पर लाल मौली या कलावा बांधकर, श्री हरि का ध्यान करते हुए बहते जल में प्रवाहित कर दें। जया एकादशी के दिन ऐसा करने से कर्ज से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

करियर में मिलेगी सफलता

जया एकादशी के दिन शाम के समय अपने घर के मंदिर में घी का दीपक जलाकर श्री नारायण के मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ नमो भगवते नारायणाय। जया एकादशी के दिन आप इस मंत्र का 11 बार जप करें। इस उपाय को एकादशी से शुरू करके लगातार तीन दिन तक करें। जया एकादशी के दिन ऐसा करने से आपको करियर में अपार सफलता मिलेगी। 

आर्थिक स्थिति में आएगी मजबूती

जया एकादशी के दिन स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनें। अगर आपके पास पहनने के लिए कोई पीला वस्त्र नहीं है तो एक पीला रूमाल अपनी जेब में रख लें। उसके बाद गुड़ और चने की दाल का भगवान को भोग लगाएं। बाद में प्रसाद के रूप में गुड़ और चना सभी में बांट दें और स्वयं भी थोड़ा-सा प्रसाद ग्रहण करें। जया एकादशी के दिन ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत होगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को लगाएं इन चीजों का भोग, पूरी होगी हर मनोकामना

Valentine's Day 2025 Horoscope: इस वैलेंटाइन डे पर किन राशि वालों के प्यार को मिलेगी मंजिल? यहां जानें आपकी लव लाइफ में क्या लिखा है?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement