Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. सिर से पैर तक डूबे हैं कर्ज में तो अपनाए ये 5 अचूक उपाय, जल्द दूर हो जाएगी तंगी

सिर से पैर तक डूबे हैं कर्ज में तो अपनाए ये 5 अचूक उपाय, जल्द दूर हो जाएगी तंगी

अगर आप इन दिनों कर्ज से घिरे हुए हैं तो हमारे शास्त्रों में इसके लिए भी उपाय बताए गए हैं, जिसे अपनाकर आप जल्द इससे छुटकारा पा सकते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 20, 2025 11:30 IST, Updated : Jun 20, 2025 11:30 IST
debt
Image Source : PIXABAY कर्ज में डूबे हैं तो अपनाए ये 5 अचूक उपाय

कहा जाता है कि कर्ज मुक्त जीवन ही सबसे खुशहाल जीवन होता है। कर्ज अच्छे-खासे व्यक्ति को मुश्किल में डाल देता है, कुछ लोग तो इसका भार सहन कर लेते हैं, लेकिन अन्य लोग ताने व गालियां बर्दाश्त नहीं कर पाते और खुद की जिंदगी खत्म करने की कोशिश करते हैं। कई बार व्यक्ति कर्ज लेता है और उसका ब्याज चुकाते-चुकाते उसकी जिंदगी खत्म होने को आ जाती है लेकिन कर्ज खत्म नहीं होता। कभी-कभी ग्रह नक्षत्रों के बिगड़ने पर भी कर्ज बुरे प्रभाव डालते हैं।

पहला उपाय

एक नारियल लें और उस पर चमेली के तेल से स्वास्तिक बनाएं। फिर लड्डू या गुड़ चना लें और हनुमान जी के मंदिर जाएं और ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। इससे तत्काल असर होगा और कुछ ही दिनों में आपका कर्ज कम होना शुरू हो जाएगा।

दूसरा उपाय

शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि कर अपनी लंबाई के मुताबिक काला धागा लें और एक नारियल पर लपेटें। फिर इसे पूजें और बहते हुई धारा यानी नदी, नहर में प्रवाहित कर दें। साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

तीसरा उपाय

हर माह त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत आता है, लेकिन मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम व्रत करते हैं। इस दिन वाले व्रत करें और भगवान शिव से ऋण मुक्ति की कामना करें। कहते हैं भौम प्रदोष व्रत पर विधिपूर्वक व्रत रखने से कर्ज से छुटकारा मिलता है साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी खत्म होती है।

चौथा उपाय

हर मंगलवार के दिन भातपूजा, दान, होम और जप करना चाहिए। मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेनदेन न करें। रोजाना या भी हर मंगवार को हनुमानाष्टक का पाठ करें।

पांचवां उपाय

पहले 5 लाल गुलाब लें और फिर डेढ़ मीटर कपड़ा लेकर सामने बिछाएं। अब इन फूलों को उसमें रखकर 21 बार गायत्री मंत्र जपते हुए उसे बांध दें। फिर इसे जल में प्रवाहित कर दें। इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement