
Gajkesari Yog: आषाढ़ अमावस्या के दिन ज्योतिष का एक शुभ योग भी विद्यमान रहेगा। आपको बता दें कि 25 जून को आषाढ़ अमावस्या है और इस दिन पितृ तर्पण के साथ ही धार्मिक क्रियाकलाप करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं गजकेसरी नाम का शुभ योग भी इस दिन बना रहेगा जोकि गुरु और चंद्र की मिथुन राशि में युति से बन रहा है। इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों को जीवन में सकारात्मक प्रभाव मिल सकते हैं। करियर और पारिवारिक जीवन में ये राशियां लाभ पाएंगी, आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
सिंह राशि
आपके लिए गजकेसरी योग नई संभावनाएं लेकर आ सकता है। कुछ लोग इस दौरान नई भाषा सीखने का प्रयास कर सकते हैं। धन कमाने के नए अवसर आपको मिलेंगे लेकिन इन्हें आपको पहचानना होगा। रुके हुए कार्य इस दौरान बनेंगे जिससे आपको हार्दिक खुशी होगी। परिवार का माहौल आपके अनुकूल होगा और बड़े भाई-बहनों का सहयोग आप प्राप्त करेंगे। जो लोग विदेशों में जाकर बिजनेस या पढ़ाई करना चाहते हैं उनका सपना पूरा हो सकता है।
तुला राशि
आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व समाज में आपको नई पहचान दिलाएगा। इस दौरान कुछ गणमान्य लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। संचित धन में भी वृद्धि होने की संभावना है। माता-पिता आपकी मेहनत को सराहेंगे और आपका सहयोग करेंगे। प्रेम संबंध के लिए भी गुरु-चंद्रमा की युति बेहतरीन साबित होगी। लव पार्टनर के साथ रोमांटिक समय आप बिता सकते हैं। हालांकि सेहत को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
कुंभ राशि
इस दौरान की गई मेहनत भविष्य में आपको ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है। रोजगार की तलाश में लगे इस राशि के जातकों को मनचाही नौकरी मिलने के योग बनेंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतरीन होगी। पैतृक कारोबार में इस राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। वहीं लव लाइफ में भी सकारात्मक बदलाव अचानक से देखने को मिल सकते हैं। राजनीति के क्षेत्र में हैं तो आपके प्रशंसकों की संख्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य में अच्छे बदलाव दिखेंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
अमावस्या के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में मिलने लगेगी सफलता
सूर्य के नक्षत्र में होगा शुक्र का प्रवेश, 26 जून के बाद इन 3 राशियों पर होगी धनवर्षा