Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. अमावस्या के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में मिलने लगेगी सफलता

अमावस्या के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में मिलने लगेगी सफलता

आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त तर्पण किया जाता है। इसके साथ ही कुछ ऐसे उपाय भी आप इस दिन कर सकते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफलता दिला सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Naveen Khantwal Published : Jun 24, 2025 17:00 IST, Updated : Jun 24, 2025 17:00 IST
Ashadh Amavasya
Image Source : META AI आषाढ़ अमावस्या

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की स्नान-दान- श्राद्ध आदि की अमावस्या 25 जून को है। अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण करना चाहिए। पितृ दोष से मुक्ति के लिये और अपने पितरों का आशीर्वाद पाने के लिये अमावस्या के दिन दूध, चावल की खीर बनाकर, गोबर के उपले या कंडे की कोर जलाकर, उस पर पितरों के निमित्त खीर का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही अमावस्या तिथि के कुछ अन्य उपाय भी हैं जिन्हें करके आप जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या को सुलझा सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे। 

अमावस्या के उपाय

  • हर क्षेत्र में अपनी तरक्की सुनिश्चित करने के लिये अमावस्या के दिन तुलसी की जड़ से थोड़ी-सी मिट्टी लेकर उसमें पानी मिलाकर लेप बना लें और उस लेप को अपने शरीर पर लगा लें। लेप लगाने के कुछ समय बाद पानी से स्नान कर लें। स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करें आपकी तरक्की के रास्ते जल्द ही खुलेंगे। ऐसा करने से जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की सुनिश्चित होगी।
  • जीवन से शत्रुओं का भय मिटाने के लिये आज के दिन भगवान विष्णु के 12 नाम लेते हुए उन्हें पीले फूल अर्पित करें। भगवान विष्णु के 12 नाम इस प्रकार हैं- अच्युत, अनंत, दामोदर, केशव, नारायण, श्रीधर, गोविंद, माधव, हृषिकेष,त्रिविकरम, पद्मानाभ और मधुसूदन। एक नाम लें और एक फूल भगवान विष्णु को अर्पित करें। चढ़ाए गए फूलों को शाम के समय भगवान के सामने से हटाकर किसी बहते पानी में प्रवाहित कर दें या पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। आज के दिन ऐसा करने से शत्रु आपके आगे घुटने टेक देंगे, और उनका भय भी दूर होगा।
  • अपने परिवार का समाज में मान-सम्मान बनाए रखने के लिये अमावस्या के दिन किसी कन्या को या किसी जरूरतमंद विवाहित महिला को पीले रंग के वस्त्र देने चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। यह उपाय भगवान विष्णु की पूजा के बाद किसी भी समय कर सकते हैं। ऐसा करने से समाज में मान सम्मान बढेगा।
  • अपने बच्चों के और अपने बीच में समरसता बनाये रखने के लिये आज के दिन अपने बच्चों के हाथों उनकी मनपसंद कोई 32 चीज़ें जरूरतमंद को दान कराएं। ये 32 चीज़ें कुछ भी हो सकती हैं- कोई मिठाई, फल, कपड़े, स्टेशनरी का सामान इत्यादि। जरूरी नहीं है कि एक ही चीज़ को 32 की गिनती में लेना है, आप अलग-अलग चीज़ों को मिलाकर भी 32 की गिनती पूरी कर सकते हैं। साथ ही आप ये 32 चीज़ें चाहें तो किसी एक को भी दे सकते हैं और चाहें तो अलग-अलग लोगों को भी अपने बच्चे के हाथ से दिलवा सकते हैं। ऐसा करने से आपके और बच्चो के बीच चल रहे किसी तरह की परेशानियां खत्म हो जायेगी। 
  • अगर आपके घर में 'श्रीमद्भगवत गीता' रखी हुयी है और आप चाहते हैं कि आपके ऊपर जीवन में कभी किसी प्रकार की मुसीबत न आये तो मन्दिर में लाल कपड़ा बिछाकर, उस पर भगवदगीता रखें और 11 बार 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए गीता का दोनों हाथों से स्पर्श करके हाथ अपनी आंखों पर लगाएं। स्कन्द पुराण में भी लिखा है कि- घर में अगर भागवत हो तो अगहन मास में दिन में एक बार उसको जरूर प्रणाम करना चाहिए। लेकिन अगर आपके घर में 'श्रीमद्भागवत गीता' उपलब्ध नहीं है, तो एक कोरा कागज लेकर उस पर लाल स्कैच पेन से ‘श्रीमद्भागवत गीता’ लिखें और उसके नीचे ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र लिखें। अब इस कागज को मन्दिर में लाल रंग के कपड़े पर स्थापित करके 11 बार दोनों हाथों से उसे स्पर्श करके हाथ अपनी आंखों पर लगाएं। अगले दिन उस कागज को और लाल कपड़े को मन्दिर में से उठाकर अपने पास संभाल कर रख लें। ऐसा करने से आपके उपर से मुसीबत के बादल छट जायेंगे।
  • अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिये आज के दिन आटे को भूनकर उसमें शक्कर मिलाकर अपनी इच्छानुसार हवन करना चाहिए, हवन शुरू करने से पहले ही आप हवन का संकल्प कर लीजिये और उसी के अनुसार हवन कीजिये। हवन के बाद छोटी कन्याओं को भोजन भी कराना चाहिए। अगर आप हवन कराने मेंअसमर्थ हैं तो आटे की रोटी का चूरमा बनाकर श्री विष्णु को भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद उसे छोटी कन्याओं में बांट दें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहेगा। 
  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी बढ़ती हुई तरक्की को किसी की नजर न लगे, तो इसके लिये कोई नमकीन चीज़, जिसमें नमक डला हो, गाय को खिला दें। आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। ऐसा करने से जीवन में आपको तरक्की मिलेगी। 
  • अपने जीवन की खुशियों का विस्तार करने के लिये एक कच्चा नारियल लें और उस पर स्वास्तिक बनाकर श्री विष्णु को अर्पित कर दें। नारियल चढ़ाने के तुरंत बाद ही उसे तोड़कर परिवार के सब सदस्यों में बांट दें। ऐसा करने स आपके जीवन में खुशियाँ बनी रहेगी। 
  • आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का आगमन न हो, इसके लिये आज के दिन स्नान आदि के बाद हल्दी में पानी डालकर उसके पेस्ट से घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक का चिह्न बनाएं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें- 

सूर्य के नक्षत्र में होगा शुक्र का प्रवेश, 26 जून के बाद इन 3 राशियों पर होगी धनवर्षा

Ashadha Amavasya: आषाढ़ अमावस्या पर बस करें इस चालीसा का पाठ, पितृ दोष से मिल जाएगा छुटकारा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement