Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Ashadha Amavasya: आषाढ़ अमावस्या पर बस करें इस चालीसा का पाठ, पितृ दोष से मिल जाएगा छुटकारा

Ashadha Amavasya: आषाढ़ अमावस्या पर बस करें इस चालीसा का पाठ, पितृ दोष से मिल जाएगा छुटकारा

आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए लोग पिंडदान, तर्पण और दान जैसे कर्म करते हैं। ऐसे में इस दिन एक और उपाय अपनाने से पितृ दोष से छुटकारा पाया जा सकता है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 24, 2025 13:25 IST, Updated : Jun 24, 2025 13:25 IST
आषाढ़ अमावस्या पर करें ये उपाय
Image Source : INDIA TV आषाढ़ अमावस्या पर करें ये उपाय

हिंदू धर्म में आषाढ़ अमावस्या तिथि का खासा महत्व है। यह तिथि पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए बेहद शुभ मानी गई है।  इस दिन जातक पिंडदान, तर्पण और दान-पुण्य जैसे कर्म करते हैं जिससे उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले और जातक को पितृ दोष से छुटकारा मिले। मान्यता है कि इस तिथि पर श्रद्धापूर्वक किए गए दान-पुण्य से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन जातकों को सूर्य देव को सुबह और शाम को पीपल वृक्ष को अर्घ्य देना चाहिए। साथ ही जरूरतमंदो में भोजन और वस्त्र दान करना भी शुभ माना गया है। इसके अलावा, इस दिन पितृ चालीसा का भी पाठ करना बेहद फलदायी माना गया है। माना जाता है कि पितृ चालीसा से न केवल पितृ दोष दूर होता है, बल्कि परिवार में भी सुख, शांति और समृद्धि भी आती है।

पितृ चालीसा

दोहा

हे पितरेश्वर आपको दे दो आशीर्वाद,

चरण शीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ।
सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी।
हे पितरेश्वर दया राखियो,करियो मन की चाया जी।।

चौपाई

पितरेश्वर करो मार्ग उजागर, चरण रज की मुक्ति सागर ।
परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा, मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा ।
मातृ-पितृ देव मन जो भावे, सोई अमित जीवन फल पावे ।
जै जै जै पितर जी साईं, पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं ।
चारों ओर प्रताप तुम्हारा, संकट में तेरा ही सहारा ।
नारायण आधार सृष्टि का, पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का ।
प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते, भाग्य द्वार आप ही खुलवाते ।
झुंझुनू में दरबार है साजे, सब देवों संग आप विराजे ।
प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा, कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा ।
पित्तर महिमा सबसे न्यारी, जिसका गुणगावे नर नारी ।
तीन मण्ड में आप बिराजे, बसु रुद्र आदित्य में साजे ।
नाथ सकल संपदा तुम्हारी, मैं सेवक समेत सुत नारी ।
छप्पन भोग नहीं हैं भाते, शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते ।
तुम्हारे भजन परम हितकारी,छोटे बड़े सभी अधिकारी ।
भानु उदय संग आप पुजावै,पांच अँजुलि जल रिझावे ।
ध्वज पताका मण्ड पे है साजे, अखण्ड ज्योति में आप विराजे ।
सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी, धन्य हुई जन्म भूमि हमारी ।
शहीद हमारे यहाँ पुजाते, मातृ भक्ति संदेश सुनाते ।
जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा, धर्म जाति का नहीं है नारा ।
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब पूजे पित्तर भाई ।
हिन्दू वंश वृक्ष है हमारा, जान से ज्यादा हमको प्यारा ।
गंगा ये मरुप्रदेश की, पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की ।
बन्धु छोड़ ना इनके चरणाँ, इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा ।
चौदस को जागरण करवाते, अमावस को हम धोक लगाते ।
जात जडूला सभी मनाते, नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते ।
धन्य जन्म भूमि का वो फूल है, जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है ।
श्री पित्तर जी भक्त हितकारी, सुन लीजे प्रभु अरज हमारी ।
निशिदिन ध्यान धरे जो कोई, ता सम भक्त और नहीं कोई ।
तुम अनाथ के नाथ सहाई, दीनन के हो तुम सदा सहाई ।
चारिक वेद प्रभु के साखी, तुम भक्तन की लज्जा राखी ।
नाम तुम्हारो लेत जो कोई, ता सम धन्य और नहीं कोई ।
जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत, नवों सिद्धि चरणा में लोटत ।
सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी, जो तुम पे जावे बलिहारी ।
जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे, ताकी मुक्ति अवसी हो जावे ।
सत्य भजन तुम्हारो जो गावे, सो निश्चय चारों फल पावे ।
तुमहिं देव कुलदेव हमारे, तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे ।
सत्य आस मन में जो होई, मनवांछित फल पावें सोई ।
तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई, शेष सहस्त्र मुख सके न गाई ।
मैं अतिदीन मलीन दुखारी, करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी ।
अब पितर जी दया दीन पर कीजै, अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै ।

दोहा

पित्तरों को स्थान दो, तीरथ और स्वयं ग्राम ।
श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां, पूरण हो सब काम ।
झुंझनू धाम विराजे हैं, पित्तर हमारे महान ।
दर्शन से जीवन सफल हो, पूजे सकल जहान।।
जीवन सफल जो चाहिए, चले झुंझनू धाम ।
पितृ चरण की धूल ले, हो जीवन सफल महान।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:

25 June 2025 Ka Panchang: 25 जून को है आषाढ़ अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
दुर्घटना व अकाल मृत्यु का भय होगा दूर, अपनाएं प्रेमानंद महाराज के बताए 5 अचूक उपाय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement