Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Kartik Purnima Upay: कार्तिक पूर्णिमा के ये उपाय मिटा देंगे सारे दुख, धन-धान्य और सुख की होगी प्राप्ति

Kartik Purnima Upay: कार्तिक पूर्णिमा के ये उपाय मिटा देंगे सारे दुख, धन-धान्य और सुख की होगी प्राप्ति

Kartik Purnima Upay: कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकते हैं। इन उपायों को करने से आपको धन-धान्य और सुख की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं इन के बारे में।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Naveen Khantwal Published : Nov 04, 2025 02:57 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 02:57 pm IST
Kartik Purnima Upay- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH कार्तिक पूर्णिमा 2025

Kartik Purnima Upay: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 5 नवंबर को है। चातुर्मास की समाप्ति के बाद कार्तिक मास की इस पूर्णिमा का बहुत महत्व है। पूर्णिमा के दिन किया गया दान-पुण्य अक्षयों फलों की प्राप्ति कराता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन ब्राह्मण के साथ ही अपनी बहन, बहन के लड़के, यानी भानजे, बुआ के बेटे, मामा को भी दान स्वरूप कुछ न कुछ जरूर देना चाहिए। इन सबको आज के दिन दान देने से धन-सम्पदा में हमेशा बरकत ही बरकत होती है। साथ ही पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय भी हैं जो आपको सुख-समृद्धि और धन लाभ दिला सकते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के उपाय

  • कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर की समृद्धि बनी रहेगी और घर में रहने वाले लोगों का इम्यून सिस्टम बेहतर होगा।
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन ग्रहस्थ व्यक्ति को तिल व ऑवले का चूर्ण बनाकर, उसका लेप शरीर पर लगाकर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर हष्ट-पुष्ट बना रहता है। वहीं जो लोग ग्रहस्थ नहीं हैं, उन्हें तुलसी के पौधे की जड़ में लगी मिट्टी को लगाकर स्नान करना चाहिए और स्नान के समय भगवान विष्णु का नाम जपना चाहिए।
  • पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति पूरे दिन व्रत रखकर गाय के बछड़े का दान करता है, उसका समाज में कद और दायरा बढ़ता है। जबकि गाय, हाथी, घोड़ा, रथ या घी का दान करने से नौकरी में अच्छा पद मिलता है।
  • पूर्णिमा के दिन सुबह के समय व्रती अगर मीठे जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं, तो उस पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, लिहाजा उसे अपार धन-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।
  • इसके अलावा आपके जीवन में धन की गति कभी न रूके, इसके लिये रात को चन्द्रमा के उदय होने के बाद दूध चावल की खीर में मिश्री व गंगा जल डालकर मां लक्ष्मी को भोग लगाने के बाद सबमें प्रसाद के रूप में वितरित कर दें।
  • आपके घर और दुकान की तिजोरियां हमेशा भरी रहें, इसके लिये 11 कौड़ियां लेकर, उन पर हल्दी से तिलक करके आज के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय से आपको धन की कोई भी कमी नहीं होगी। एक बात पर और ध्यान दें कि आज से प्रत्येक पूर्णिमा के दिन इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी से निकाल कर माता के सम्मुख रखकर उन पर पुन: हल्दी से तिलक करें और फिर से अगले दिन उन्हें लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपको और भी अच्छे फलों की प्राप्ति होगी।
  • पूर्णिमा के दिन सवा किलो साबुत चावल खरीदें और शिव जी के मन्दिर में जाकर उनकी विधिवत पूजा करने के बाद उन चावलों में से आपके दोनों हाथों में जितने चावल आयें, लेकर शिवलिंग पर चढ़ा दें और बाकी बचे हुए चावलों को जरूरतमंदों में दान कर दें। ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी और आपकी हर जगह जीत होगी।
  • अगर आपके पास भौतिक सुख-साधनों की कमी है तो हर तरह के सुखों की प्राप्ति के लिये आज के दिन शिवलिंग पर शहद, कच्चा दूध, बेलपत्र या शमीपत्र और कुछ फल चढ़ाने चाहिए।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर करें ये उपाय, राहु-केतु और शनि के दुष्प्रभाव हो जाएंगे दूर

Kartik Purnima Daan: कार्तिक पूर्णिमा पर राशि के हिसाब से करें दान, मिलेगी शिव-विष्णु दोनों की कृपा, धन-धान्य की नहीं होगी कमी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement