Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Somwar Upay: सोमवार के दिन करें ये आसान उपाय, भगवान शिव की कृपा से जीवन में वापस आएगी खुशहाली

Somwar Upay: सोमवार के दिन करें ये आसान उपाय, भगवान शिव की कृपा से जीवन में वापस आएगी खुशहाली

Monday remedies: अगर आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां चल रही हैं तो सोमवार के दिन इन आसान उपायों को जरूर आजमाएं। इन उपायों को करने से आपके हर समस्या का समाधान मिल जाएगा।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Feb 16, 2025 18:14 IST, Updated : Feb 16, 2025 18:14 IST
सोमवार उपाय
Image Source : INDIA TV सोमवार उपाय

Somwar ke upay: सप्ताह का सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। अगर संभव हो तो सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से भोलेनाथ आपका हर दुख-दर्द कर देंगे। इसके अलावा सोमवार के दिन इन उपायों को करने से जीवन में चल रही अलग-अलग समस्याओं का समाधान निकल जाता है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं सोमवार के उपायों के बारे में।

सोमवार को करें ये आसान उपाय

- सोमवार के दिन भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर किसी जरूरतमंद को यथाशक्ति, यानि जितनी आपकी क्षमता हो, उतना अनाज भेंट करें। साथ ही अगर आप अपने जीवन में अक्षय फलों की प्राप्ति चाहते हैं, अपने जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की चाहते हैं तो किसी जरूरतमंद को अनाज भेंट करने के साथ ही शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है- ऊँ नमः शिवाय।

- अगर आप एक डॉक्टर हैं या सर्जन हैं, तो अपने काम की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए सोमवार के दिन आपको सूत का धागा लेकर बेल के पेड़ पर सात बार लपेटना चाहिए और उसके बाद हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए।

- अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है, तो सोमवार के दिन एक सफेद चन्दन की गोली लेकर अपने पास रखनी चाहिए और उसे अगले 27 दिनों तक अपने पास ही रखना चाहिए। अगर आप चाहें तो उस चंदन की गोली को धागे में पिरोकर गले में भी पहन सकते हैं।

- अगर आप किसी जरूरी काम से यात्रा पर जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आप जिस भी काम से यात्रा पर जा रहे हैं, आपको उसमें लाभ मिले, तो यात्रा पर जाने से पहले आपको थोड़ा-सा पानी अवश्य पीकर जाना चाहिए। साथ ही अगर संभव हो तो पानी पीने से पहले कुछ मीठा भी खाना चाहिए। सोमवार के दिन ऐसा करने से आपको अपनी यात्रा से लाभ जरूर होगा।

- अगर आपके पास पैसा खूब आता है, लेकिन अधिक समय तक रूक नहीं पाता या किसी न किसी काम में खर्च हो जाता है, तो सोमवार के दिन पांच गोमती चक्र और अच्छी खुशबू वाली धूपबत्ती लेकर देवी लक्ष्मी के मंदिर में जाएं और वहां जाकर गोमती चक्र देवी माँ के चरणों में रख दें और धूपबत्ती को देवी मां के सामने जला दें। इसके बाद देवी मां के चरणों में रखे गोमती चक्र को उठाकर अपने साथ

वापस घर ले आयें और संभालकर अपनी तिजोरी में रख लें।

- अगर आपको व्यापार में काफी समय से अच्छा फायदा नहीं हो पा रहा है तो सोमवार के दिन आपको चांदी की ठोस गोली लेकर अपने ऑफिस के कैश बॉक्स में रखनी चाहिए। आप चाहें तो उस गोली को चांदी की चेन में या धागे में पिरोकर गले में भी पहन सकते हैं।

- सोमवार के दिन एक लोटा पानी में गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाइए। साथ ही अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है, तो उसका हल पाने के लिए सोमवार पानी में गंगाजल के साथ ही केसर भी डालिए और थोड़ी-थोड़ी मात्रा करके 7 बार में शिवलिंग पर अर्पित कीजिये।

- अगर आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां कहीं गुम हो गई हैं, तो उन खुशियों को दोबारा कायम करने के लिए सोमवार के दिन 11 बेलपत्र शिव जी को अर्पित करें। साथ ही जौ के आटे से बनी रोटियों का भगवान शिव को भोग लगाएं। उसके बाद उन रोटियों को गाय को खिला दें।

- अगर आपके जीवन में जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्या है जिसके कारण कोर्ट कचहरी में आपके चक्कर लगते रहते हैं, तो इससे बचने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर चावल मिश्रित जल से अभिषेक करें। फिर सूखे मेवे का भोग लगाएं और कनेर का फूल अर्पित करें।

- अगर आप अपना घर बनाने के सपने संजोए बैठे हैं, लेकिन किसी कारणवश बना नहीं पा रहे हैं, तो अपनी इस इच्छा पूर्ति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग की नियमित रूप से पूजा करें। साथ ही 'ॐ नम: शिवाय मंत्र का 21 बार जप करें।

- अगर आपके किसी सरकारी कार्य में परेशानियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण आपकी उन्नति नहीं हो पा रही है, तो सोमवार के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर बेलपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर बेलपत्रों की माला बनाएं। फिर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही अपने सरकारी कार्यों में परेशानियों को दूर करने के लिए और उन्नति पाने के लिए दोनों हाथों को जोड़कर भगवान से
विनती करें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Falgun Amavasya 2025 Date: फाल्गुन मास की अमावस्या कब है? जानें डेट और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

MahaShivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ाना चाहिए? जानिए जलाभिषेक की सही नियम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement