Thursday, April 25, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ घेरलू सीरीज में भारतीय टीम में इन दो खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सुर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 13, 2020 8:42 IST
Aakash Chopra, Mumbai Indians, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, India, Australia, England, India vs A- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Suryakumar Yadav and Ishan kishan 

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अपने अंतिम चरण में आ चुका है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल चुकी है और उसे अब 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मेजबान टीम से भिड़ना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सुर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया जाए।

सुर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में जब नहीं चुना गया था तो कई पूर्व क्रिकेटरों ने हैरानी जताई थी क्योंकि सुर्या मध्यक्रम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस को पांचवी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे वरुण चक्रवर्ती, लॉकडाउन के कारण करना पड़ा लंबा इंतजार

वहीं ईशान किशन का भी बलला आईपीएल में खूब बोला था और उनहोंने भी जमकर रन बनाए थे। ऐसे में जब इंग्लैंड के खिलाफ सेलेकशन कमिटी बैठेगी तो इन दोनों खिलाडियों को लेकर चरचा जरूर की जाएगी और उन्हें उम्मीद है कि मौका दिया जाएगा

अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आकश चोपड़ा कहते हैं कि, '' सुर्यकुमार यादव और ईशान किशन भारतीय टीम में शामिल होने के बिल्कुल करीब हैं। मौजूदा टीम में कई खिलाड़ी चोटिल हैं और वह अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों को मिलना ही चाहिए।''

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं अगले चेतेश्वर पुजारा, छू सकते हैं 500 रन का आंकड़ा

उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो यह दोनों अब टीम में शामिल किए जाने से जादा दूर नहीं हैं। क्योंकि मध्यक्रम में संजू सैमसन को कई मौके दिए जा चुके हैं लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए। श्रेयस अय्यर को भी काफी मौका मिला है लेकिन वह उस पर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन मिलाजुला रहा लेकिन मैं तो कहुंगा कि काफी निराशाजनक रहा।''

आकाश चोपड़ा का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि 2021 आईपीएल में अच्छा करेंगे। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब हम इन दोनों खिलाड़ियों इंटरनेशनल स्तर पर खेलते हुए देखें।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement