Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अंबाती रायडू, पंत और सैनी के पास अभी भी है वर्ल्ड कप खेलने का मौका, बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू को बुधवार को भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में रखा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 17, 2019 16:06 IST
Ambati Rayudu, Rishabh Pant And Navdeep Saini On Stand by For Wold Cup 2019 Team India- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Ambati Rayudu, Rishabh Pant And Navdeep Saini On Stand by For Wold Cup 2019 Team India  

नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू को बुधवार को भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में रखा। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी 30 मई से ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के लिए तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है लेकिन इनमें से किसी भी खिलाड़ी को तभी खेलने का मौका मिलेगा जब 15 सदस्यीय मुख्य टीम में शामिल कोई खिलाड़ी चोट या किसी अन्य कारण से खेलने के लिए अनुपलब्ध हो। 

पंत और रायुडू को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलने पर मिश्रित प्रतिक्रिया आई थी। सुनील गावस्कर ने पंत को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई थी जबकि गौतम गंभीर ने रायुडू को शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए थे। आईसीसी ने संभावित खिलाड़ी चुनने की प्रक्रिया खत्म कर दी है। बीसीसीआई के पास हालांकि इन तीनों के आलवा किसी अन्य को चुनने का विकल्प भी होगा लेकिन ऐसा होने की संभावना बेहद कम है। 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया,‘‘आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी की तरह, हमारे पास तीन स्टैंड बाई होंगे। ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू क्रमश: पहले और दूसरे स्टैंड बाई होंगे जबकि सैनी इस सूची में गेंदबाज के रूप में शामिल हैं।’’ 

रायुडू ने 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलने पर ट्विटर के जरिए निशाना भी साधा था। रायुडू ने मंगलावर को ट्विटर पर लिखा, ‘‘विश्व कप देखने के लिए अभी त्रिआयामी चश्में मंगाए हैं।’’ इससे पहले चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने रायुडू पर विजय शंकर को प्राथमिकता देने को उचित ठहराते हुए कहा था कि विजय शंकर में ‘त्रिआयामी क्षमता’ है। 

खलील अहमद, आवेश खान और दीपक चाहर नेट गेंदबाजों के रूप में टीम के साथ जाएंगे। टीम प्रबंधन को अगर जरूरत महसूस होती है तो इन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। सैनी भी उन रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल हैं जो टीम के साथ जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘खलील, आवेश और दीपक स्टैंड बाई नहीं हैं। गेंदबाजों के मामले में इन्हें शामिल करने की संभावना हो सकती है लेकिन बल्लेबाजी में या तो ऋषभ होगा या फिर रायुडू।’’

इस बीच पूरी संभावना है कि विश्व कप जाने वाली टीम के खिलाड़ियों को यो-यो परीक्षण से नहीं गुजरना होगा क्योंकि आईपीएल 12 मई तक ही खत्म हो पाएगा। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ी व्यस्त टी20 सत्र में खेल रहे हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद उन्हें उबरने के लिए समय चाहिए। ऐसा नहीं है कि दो श्रृंखलओं के बीच में काफी समय है और परीक्षण कराया जाएगा। अगर आप थके हुए हैं तो नतीजा अलग हो सकता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement