इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स छाए रहे। स्टोक्स ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाया और मैन ऑफ द मैच हासिल किया। स्टोक्स के शानदार खेल की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। स्टोक्स ने हाल ही में मारपीट विवाद के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है और वापसी के बाद ये उनका दूसरा मैच ही था। अपनी वापसी को सुपरहिट बनाते ही स्टोक्स ने गजब का प्रदर्शन किया।
स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 42 रन देकर कीवी टीम के 2 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से 2 खिलाड़ियों को रन आउट भी किया। स्टोक्स का जलवा यहीं नहीं रुका। इसके बाद स्टोक्स ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और 74 गेंदों में 7 चौकों, 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। स्टोक्स आखिर तक आउट नहीं हुए और इंग्लैंड को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
स्टोक्स के शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। आपको बता दें कि स्टोक्स ऐशेज में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे और उस सीरीज में इंग्लैंड को करारी हार झेलनी पड़ी थी। स्टोक्स का नाम तब सुर्खियों में आया था जब ब्रिस्टल में वो कुछ लोगों के साथ मारपीट करते देखे गए थे। उस घटना के बाद स्टोक्स को इंग्लैंड क्रिकेट ने कुछ मैचों के लिए निलंबित कर दिया था।