Friday, March 29, 2024
Advertisement

आर्चर और स्टोक्स ने की फैंस से इंग्लैंड के फुटबॉलरों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं करने की अपील

इंग्लैंड को यूरो कप के फाइनल में इटली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 12, 2021 23:19 IST
ben stokes, Football, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ben stokes and jofra archer  

इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने प्रशंसकों से यूरो कप 2020 के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में गोल मिस करने वाले मार्कस राशफोर्ड, जाडोन सांचो और बुकायो साका पर नस्लीय टिप्पणी नहीं करने की अपील की है। इंग्लैंड को यूरो कप के फाइनल में इटली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। 

इंग्लैंड की ओर से हैरी केन और हैरी मागुइरे ने पेनल्टी में गोल किया जबकि राशफोर्ड, सांचो और साका ने पेनल्टी मिस की थी।

यह भी पढ़ें- ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति की बैठक करेंगे अनुराग ठाकुर

तेज गेंदबाज आर्चर ने ट्वीट कर कहा, "इन खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं करें।" पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स ने आर्चर का ट्वीट रि-ट्वीट करते हुए प्रशंसकों से इसे रि-ट्वीट करने का आग्रह किया।

इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने ट्वीट कर लिखा, "हमें काफी दुखा हुआ कि हमारी टीम के कुछ खिलाड़ी जिन्होंने अपना सबकुछ दिया उन लोगों पर आज के मैच के बाद नस्लीय टिप्पणी की गई। हम अपने खिलाड़ियों के साथ हैं।"

इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने बयान जारी कर कहा, "संघ किसी भी तरह के भेदभाव की और हमारे कुछ खिलाड़ियों पर सोशल मीडिया में ऑनलाइन नस्लीय भेद की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।"

यह भी पढ़ें- वाइटैलिटी ब्लास्ट में खेलते हुए चोटिल हुए ओलि पोप, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

लंदन पुलिस सर्विस, द मेट्रोपोलिटियन पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर नस्लीय और अपमानजनक टिप्पणी की जांच कर रहा है।

इंग्लैंड टीम के कोच गारेथ साउथगेट ने भी अपने खिलाड़ियों विशेषकर साका का समर्थन किया। साउथगेट ने ट्वीट कर कहा, "यह जरूरी है कि उन्हें पता चलना चाहिए कि वह अकेले नहीं है।"

साउथगेट ने इसके साथ ही इन तीन खिलाड़ियों को पेनल्टी के लिए भेजने पर अपनी जिम्मेदारी ली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement