Saturday, April 20, 2024
Advertisement

BAN vs PAK, 1st T20I : विश्व कप की कड़वी यादों को भुलाकर बांग्लादेश के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगा पाकिस्तान

विश्व कप के दौरान क्वालीफायर मुकाबलों में टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वे सुपर 12 चरण में पहुंचने में सफल रहे लेकिन पांच में से एक भी मैच नहीं जीत सकें।

Bhasha Edited by: Bhasha
Updated on: November 18, 2021 20:57 IST
BAN vs PAK, 1st T20I, Pakistan vs Bangladesh, cricket, sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY Pakistan cricket team 

Highlights

  • टी-20 विश्व कप 2021 के बाद बांग्लादेश का दौरा कर रही है पाकिस्तान की टीम
  • टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मिली थी हार
  • बांग्लादेश से अपने घर में बेहतर प्रदर्शन की है उम्मीद

टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन करने के बाद बांग्लादेश की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से नयी शुरुआत करने पर है। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज उनकी टीम के लिए बिल्कुल सही समय पर हो रही है। 

विश्व कप के दौरान क्वालीफायर मुकाबलों में टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वे सुपर 12 चरण में पहुंचने में सफल रहे लेकिन पांच में से एक भी मैच नहीं जीत सकें। टीम को कुल आठ मैचों में से छह में शिकस्त मिली। 

यह भी पढ़ें- क्या चेतेश्वर पुजारा के साथ भी काउंटी में हुआ था नस्लीय भेदभाव? क्रिकेटर जैक ब्रूक्स ने मांगी है उनसे माफी

महमूदुल्लाह ने गुरुवार को कहा, ‘‘ विश्व कप में जो हुआ वह अब बीत चुका है और मैं वास्तव में उसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। अगर हम विश्व कप के बारे में बात करते रहेंगे तो इसका हमारे प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सीरीज हमारे लिए अपनी काबिलियत दिखाने का मौका है। हां, यह एक चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी, क्योंकि पाकिस्तान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि अगर हम अच्छी शुरुआत करेंगे, तो हमारे पास एक अच्छा मौका होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 2nd T20I : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगा भारत, मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश ने टीम में व्यापक बदलाव किये है, जिसमें चार नये सहित छह खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक का सफर करने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश की टीम में कई नये खिलाड़ी है लेकिन उनकी टीम कोई ढिलाई नहीं बरतेगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया (4-1) और न्यूजीलैंड (3-2) को सितंबर में हराया है और ये दोनों टीमें टी20 विश्व कप की फाइनल में पहुंची थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ बांग्लादेश घरेलू परिस्थितियों में आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं है । उन्होंने हाल में दिखाया है कि वे क्या करने में सक्षम हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- नस्लवादी टिप्पणी मामले में एलेक्स हेल्स ने दी सफाई, आरोप से किया इनकार

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें कुछ खिलाड़ियों की कमी खल रही है। नये खिलाड़ी बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में खेले हैं और वे अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। हम टी20 विश्व कप की लय को आगे बढ़ना चाहते है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement