Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, आईसीसी ने ठुकराई महिला टी-20 विश्व कप में रिजर्व डे की मांग

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला टी-20 विश्व कप बारिश से प्रभावित रही है जिसके कारण पॉइंट्स टेबल में काफी उलटफेर देखने को मिला है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो दो फाइनलिस्ट टीमों का फैसला अंक के आधार पर किया जाएगा।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 04, 2020 10:12 IST
ICC, Cricket Australia, womens t20 world cup, t20 world cup, world cup news, india vs england, south- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ T20WORLDCUP T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा रिजर्व डे की मांग को आईसीसी ने ठुकरा दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुखिया केविन रोबर्ट्स ने बुधवार को यह खुलासा किया कि उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया था कि बारिश की वजह से सेमीफाइनल मैच अगर धुल जाता है तो उसके लिए रिजर्व डे रखी जाए लेकिन वे इसके लिए नहीं माने। 

रेडियो SEN से बात करते हुए रॉबर्ट्स ने कहा, ''हमने रिजर्व डे को लेकर पहले भी बात की थी, बारिश की वजह से टूर्नामेंट काफी प्रभावित हो रही है और इसके लिए कुछ उपाय करना चाहिए लेकिन वह नहीं माने और अंत में हमें उनके फैसले का सम्मान करना पड़ा।''

उन्होंने कहा, ''ऐसी परिस्थिति आपको एक कारण देती है कि भविष्य में हम इस तरह के टूर्नामेंट के लिए और क्या बेहतर सके। हालांकि टूर्नामेंट के लिए पहले से बनाए गए नियम के साथ छेड़छाड़ का समय अब नहीं रह गया है और मुझे नहीं लगता है अब इसके बारे और अधिक सोचा जाना चाहिए।''

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला टी-20 विश्व कप बारिश से प्रभावित रही है जिसके कारण पॉइंट्स टेबल में काफी उलटफेर देखने को मिला है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो दो फाइनलिस्ट टीमों का फैसला अंक के आधार पर किया जाएगा।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व का पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच। हालांकि यह अनुमान है कि इन मैचों पर बारिश का प्रभाव नहीं होगा लेकिन अगर दोनों ही सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो अंक के आधार पर फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच देखने को मिल सकता है। 

आईसीसी पर लंबे समय से रिजर्व डे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई बड़े टूर्नामेंट में आईसीसी ने रिजर्व डे नहीं रखा है। वहीं इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले मेंस टी-20 विश्व कप में भी रिजर्व डे की व्यवस्था नहीं की गई है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement