Friday, March 29, 2024
Advertisement

विराट कोहली को आउट करने के लिए काइल जैमीसन ने बनाया था यह प्लान

अपने डेब्यू टेस्ट में विराट कोहली को आउट करने वाले तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने बताया कि कैसे उन्होंने कैसे भारतीय कप्तान को अपने जाल में फंसाया।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: February 21, 2020 13:50 IST
ind v nz, ind vs nz, nz vs ind, india vs new zealand, jamieson kohli, who is kyle jamieson, kyle jam- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES  kyle jamieson

टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दिन में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लेना काइल जैमीसन के लिये किसी सपने से कम नहीं था और उनका मानना है कि पिछले कुछ सप्ताह उनके लिये किसी ‘ख्वाब’ की तरह ही रहे हैं । न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जैमीसन ने तीन विकेट चटकाये । 

लंबे कद काठी के इस गेंदबाज ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन नहीं हो रहा । पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं । मैं अपने और टीम के लिये बहुत खुश हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली बेहतरीन बल्लेबाज है और भारत के लिये महत्वपूर्ण भी । उसका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि थी । शुरूआत में ही दो विकेट लेना काफी खास था ।’’ उनकी गेंदों को मिलने वाली अतिरिक्त उछाल उनकी ताकत रही है । 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सरलता में विश्वास रखता हूं । मेरा काम उन्हें खेलने पर मजबूर करना है और अतिरिक्त उछाल उन्हें आगे लाती है । गति , उछाल और स्विंग से काफी मदद मिल रही है जिससे मेरा काम आसान हो गया ।’’ 

लंबे कद के कारण वह दूसरे सीम गेंदबाजों की तुलना में अधिक मुकम्मिल गेंद डाल पाते हैं जिस पर उन्होंने पुजारा और हनुमा विहारी हो आउट किया । उन्होंने कहा ,‘‘ अपने कद की वजह से मैं फुल लैंग्थ डाल सकता हूं । इससे बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर आना ही पड़ता है । ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement