Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

केपटाउन टेस्ट में विराट की 3 बड़ी गलतियां, जिसने कर दिया बेड़ागर्क

सवाल वही कि खेल में लोगों को बस जीत-हार से मतलब है और साउथ अफ्रीका में जीत के लिए विराट को हर हाल में अपने उलझन को सुलझाना होगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 09, 2018 19:11 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

विराट ने केपटाउन टेस्ट में तीन गलतियां की लेकिन मैच के बाद विराट की एक गलती उनका सही फैसला निकला और वो था बुमराह को मौका देना। लेकिन केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को बाहर बिठाना गलत साबित हुआ। गलती भी ऐसी हुई है कि अब सुधारे तो भी फंस सकते हैं।

विराट ने केपटाउन टेस्ट में शिखर धवन को मुरली विजय के साथ ओपनिंग का मौका दिया। शिखर धवन के बल्ले से दोनों ही पारियों में 16 रन निकले। शॉर्ट बॉल हमेशा से शिखर धवन की परेशानी रही है। इतना ही नहीं बैटिंग टेक्टनिक को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। जबकि शिखर धवन की जगह केएल राहुल को मौका दिया जा सकता था। शिखर धवन के मुकाबले केएल राहुल टेक्निक के मामले में बेहतर हैं लेकिन विराट के सामने उलझन अब ये है कि विराट धवन की जगह केएल राहुल को मौका देते हैं तो उन पर अपने खिलाड़ियों को बैक नहीं करने का आरोप लगेगा। वहीं अगर केएल राहुल भी फेल होते हैं तो अलग सवाल उठेगा।

सिर्फ शिखर का सिरदर्द ही विराट नहीं झेल रहे। अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट से बाहर रखकर विराट ने रोहित शर्मा को मौका दिया लेकिन रोहित के बल्ले से पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 10 रन निकले। जबकि उनकी जगह क्रिकेट एक्सपर्ट और प्रशंसकों का भी मानना है कि रहाणे बेहतर करते लेकिन फिर सवाल वहीं कि अब एक टेस्ट हार के बाद विराट क्या करें। वैसे विराट की दलील भी खारिज नहीं की जा सकती है।

लेकिन सवाल वही कि खेल में लोगों को बस जीत-हार से मतलब है और साउथ अफ्रीका में जीत के लिए विराट को हर हाल में अपने उलझन को सुलझाना होगा। वैसे विराट के एक साहसिक फैसले ने भारत को एक नया स्टार जरुर दे दिया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement