Friday, April 19, 2024
Advertisement

WTC Final : इशांत शर्मा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, कपिल देव को पछाड़ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

कपिल ने इंग्लैंड में खेले 13 मैचों में 43 विकेट चटकाए थे, वहीं इशांत के नाम इतने ही मैचों में अब 44 विकेट हो गए हैं। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 21, 2021 10:04 IST
Ishant Sharma created history in England, became the first Indian bowler to beat Kapil Dev- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ishant Sharma created history in England, became the first Indian bowler to beat Kapil Dev

साउथहैंपटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। मैच के तीसरे दिन इशांत ने डेविन कॉन्वे को 54 के निजी स्कोर पर आउट किया और इसी विकेट के साथ वह इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड में इशांत की यह 44वीं सफलता थी।

इससे पहले यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे कपिल देव के नाम था। कपिल ने इंग्लैंड में खेले 13 मैचों में 43 विकेट चटकाए थे, वहीं इशांत के नाम इतने ही मैचों में अब 44 विकेट हो गए हैं। भारत की ओर से इंग्लैंड की सरजमीं पर अब वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

कॉनवे का विकेट लेने के साथ ही इशांत ने विदेशी जमीन पर अपना 200वां विकेट लिया।

बता दें, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए और वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। भारत की पहली पारी दूसरे सत्र में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है।

भारत को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और कॉनवे तथा टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। अश्विन ने लाथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई जिन्होंने 104 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 30 रन बनाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement