Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

विलियम्सन न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

केन विलियमनसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान आज यहां अपना 18वां शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 23, 2018 12:21 IST
केन विलियम्सन- India TV Hindi
केन विलियम्सन

आकलैंड: केन विलियमनसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान आज यहां अपना 18वां शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। 

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे दिन 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और जेम्स एंडरसन की गेंद पर गली में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इस तरह से उन्होंने मार्टिन क्रो और अपने साथी रोस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर टेस्ट मैचों में 17-17 शतक दर्ज हैं। 

अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे विलियमसन ने अब तक 51.11 की औसत से 5316 रन बनाये हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से केवल छह बल्लेबाजों ने दस या इससे अधिक शतक लगाये हैं। इनमें विलियमसन, टेलर और मार्टिन क्रो के अलावा जान राइट और ब्रैंडन मैकुलम (दोनों 12) तथा नाथन एस्टल (11) शामिल हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम दर्ज है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement