Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम बांग्लादेश, फाइनल मैच, एशिया कप 2018 Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता 7वां एशिया कप का खिताब

भारत बनाम बांग्लादेश, फाइनल मैच, एशिया कप 2018 Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता 7वां एशिया कप का खिताब

Live Cricket Score,(लाइव क्रिकेट स्कोर) India vs Bangladesh एशिया कप 2018: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Written by: Manoj Shukla
Updated : September 29, 2018 1:38 IST
India vs Bangladesh, Asia Cup 2018 Final- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE India vs Bangladesh, Asia Cup 2018 Final

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर अपना रिकॉर्ड सातवां एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारत की तरफ से केदार जाधव ने आखिरी गेदं पर बाई का एक रन लेकर भारत को खिताब जिता दिया। बांग्लादेश से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 50वें ओवर का आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।  

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा इतने ही छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए। केदार जाधव ने चोट के बाद भी 27 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले, बांग्लादेश अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई। उसके लिए लिटन दास ने 117 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 121 रनों की पारी खेली। मेहेदी हसन मिराज ने 32 तो वहीं सौम्य सरकार ने 33 रन बनाए। बांग्लादेश 48.3 ओवरों में 222 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। केदार जाधव को दो सफलताएं मिलीं जबकि जसप्रीत बुमराह तथा युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

India vs Bangladesh, Final- Cricket Score Live Updates

01:25 IST रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता 7वां एशिया कप का खिताब। आखिरी गेंद पर लिया एक रन। 

01:17 IST 50वें ओवर में भारत को जीत के लिए 6 रन चाहिए। गेंदबाज हैं महमदुल्लाह।

01:12 IST अब बल्लेबाजी के लिए कुलदीप यादव आए हैं।

01:11 IST 214 के स्कोर पर भारत को लगा सातवां झटका, भुवनेश्वर कुमार 21 रन बनाकर आउट, भारत को 11 गेंदों में 9 रन चाहिए। मुस्तफिजुर की गेंद पर भुवी चकमा खा गए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट कीपर के हाथों में चली गई।

01:09 IST 48वें ओवर में रूबेल ने 4 रन दिए। अब भारत को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों में 9 रन।

01:06 IST अब केदार जाधव आए हैं बल्लेबाजी के लिए।

01:05 IST 212 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट। जीत के लिए चाहिए 11 रन।

01:02 IST चौका! 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने फाइन लेग पर चौका लगाया। इस ओवर में आए 4 रन।

00:57 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं मुस्तफिजुर रहमान।

00:57 IST 46वें ओवर में रूबेल हुसैन ने 8 रन दिए। अब भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 18 रन चाहिए।

00:54 IST छक्का! भुवनेश्वर कुमार ने बॉलर के सिर के ऊपर से शानदार छक्का मारा।

00:52 IST 45वें ओवर में महमदुल्लाह ने 6 रन दिए। अब 5 ओवर बचे हैं और भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में 26 रन चाहिए।

00:49 IST 44वें ओवर में मुर्तजा ने 4 रन दिए। मुर्तजा का ये आखिरी ओवर था। उन्होंने 10 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिया।

00:42 IST 43वें ओवर में रूबेल ने केवल एक रन दिया। 

00:37 IST 43वें ओवर में रूबेल हुसैन आए हैं गेंदबाजी के लिए।

00:36 IST 42वां ओवर मेहदी हसन के स्पैल का आखिरी ओवर था। इस ओवर में उन्होंने 8 रन दिए। मेहदी ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 56 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

00:35 IST चौका! रविंद्र जडेजा ने बॉलर के पैरों के नीचे से बेहतरीन चौका जड़ दिया।

00:31 IST 41वें ओवर में 6 रन आए। आखिरी गेंद पर भुवी ने 3 रन दौड़कर लिए। भारत का स्कोर 178/5

00:28 IST मेहदी हसन आए हैं गेंदबाजी के लिए। तीसरा पावर प्ले शुरू हो गया है।

00:27 IST 40वें ओवर में मुर्तजा ने केवल 3 रन दिए। भारत का स्कोर 172/5, जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों में 51 रन

00:21 IST 39वें ओवर में केवल दो रन आए। भारत को अभी भी 66 गेंदों में 54 रन चाहिए। जडेजा और भुवी क्रीज पर हैं।

00:17 IST केदार जाधव रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे गए हैं। अब भुवनेश्वर कुमार आए हैं बल्लेबाजी के लिए। ये खेल में बड़ा मोड़ आया है।

00:16 IST चौका! 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को चौका मिला। जडेजा ने फाइन लेग पर चौका हासिल किया। भारत के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। 

00:11 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं कप्तान मशरफे मुर्तजा

00:10 IST 37वें ओवर में मुस्तफिजुर ने केवल दो रन दिए और एमएस धोनी का एक बड़ा विकेट हासिल किया।

00:06 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा।

00:06 IST धोनी ने 67 गेंदों में 36 रन बनाए। ये बड़ा विकेट था। मुस्तफिजुर की गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट कीपर के हाथों में चली गई।

00:05 IST 160 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, एमएस धोनी 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

00:02 IST चौका! नजमुल की फुलटॉस गेंद पर केदार जाधव ने स्वीप शॉट से चौका जड़ा।

23:58 IST केदार जाधव की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैच रुका हुआ है। 

23:55 IST 35वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए मुस्तफिजुर ने केवल 2 रन दिए। धोनी और केदार संभलकर पारी को संभाले हुए हैं।

23:50 IST 34वें ओवर में इस्लाम ने 5 रन दिए। 

23:46 IST 33वें ओवर में महमदुल्लाह ने 8 रन दिए। भारत का स्कोर 147/4

23:44 IST छक्का! 33वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर केदार जाधव ने आगे निकलकर सीधा छक्का मारा।

23:43 IST 32वां ओवर रूबेल हुसैन ने मेडन कराया। धोनी इस ओवर में एक भी रन नहीं बना पाए।

23:40 IST 31वें ओवर में महमदुल्लाह ने 4 रन देकर कार्तिक का विकेट झटका। अब गेंदबाजी के लिए आए हैं रूबेल हुसैन।

23:38 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं केदार जाधव। जाधव को पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। 

23:34 IST 137 के स्कोर पर भारत को लगा चौथा झटका, दिनेश कार्तिक 37 रन बनाकर LBW आउट। कार्तिक ने 61 गेंदों में 37 रनों की पारी। महमदुल्लाह ने एक बड़ा विकेट हासिल कर लिया।

23:31 IST 30वें ओवर में रूबेल हुसैन ने केवल एक रन दिया। भारतीय बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं। स्कोर 135/3, जीत के लिए 20 ओवरों में चाहिए 88 रन।

23:24 IST चौका! कार्तिक ने फाइन लेग पर शानदार चौका जड़ा। इसी चौके के साथ धोनी और कार्तिक के बीच चौथे विकेट के लिए 71 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हो गई। 

23:22 IST 28वें ओवर में नजमुल इस्लाम ने 4 रन दिए। धोनी (27*), कार्तिक (33*) क्रीज पर।

23:19 IST 27वें ओवर में भारत ने 5 रन बटोरे। अभी भी जीत के लिए 23 ओवरों में 98 रन चाहिए।

23:18 IST धोनी-कार्तिक ने संभाली भारतीय पारी, स्कोर 120 के पार

23:13 IST धोनी ने अपने कंधों पर ली है जिम्मेदारी, धीरे-धीरे रन गति को बढ़ा रहे हैं

23:07 IST 113 रन बनाने हैं भारत को 25 ओवर में

23:02 IST धोनी ने चौका जड़ा, इसी के साथ भारत के 100 रन पूरे

22:56 IST पिछले ओवर में सिर्फ 1 रन आया था... भारत पर दबाव बढ़ रहा है

22:48 IST 20वें ओवर से भी आए हैं सिर्फ 2 रन

22:45 IST 31 ओवर में 135 रन बनाने हैं भारत को जीत के लिए

22:38 IST धोनी और कार्तिक को बड़ी साझेदारी करनी होगी

22:34 IST महेन्द्र सिंह धोनी आए हैं बल्लेबाजी के लिए

22:32 IST रोहित शर्मा शॉट बॉल देखते ही घूम जाते हैं, लेकिन इस बार बाउंड्री पर कैच आउट हो गए, रोहित ने 48 रन बनाए

22:21 IST तालमेल में कमी और यहां पर रोहित शर्मा रन आउट होने से बचे

22:13 IST भारत के 70 रन पूरे, रोहित अर्धशतक के करीब

22:10 IST भारत को जीत के लिए 37 ओवर में 156 रन चाहिए

22:02 IST दिनेश कार्तिक के पास बड़ा मौका है, अभीतक टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं हुई है आज बड़ी पारी खेलकर टीम मैनेजमेंट और सलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं कि मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह बनती है

21:59 IST शिखर धवन नाखुश होंगे जिस तरह से आउट हुए, पहली 3 गेंदों में रन आ चुके थे वो शॉट 

21:55 IST शुरुआती दो झटके लगने के बाद रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है

21:53 IST भारत के 50 रन पूरे

21:50 IST नए बल्लेबाज आए हैं दिनेश कार्तिक

21:43 IST अंबाती रायडू 2 रन बनाकर आउट, बल्ले का किनारा लगा मुशरफी ने कैच किया

21:39 IST: भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन को इस्लाम ने आउट किया

21:33 IST इस्लाम की पहली गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा, रोहित को शॉट गेंद डाली और उसका खामियाजा भुगता

21:30 IST आउटसाइड ऑफ स्टंप पर शिखर ने रॉकेट की तरह गेंद को लॉन्च कर दिया

21:25 IST शिखर और रोहित तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं

21:19 IST दूसरा ओवर मुस्तफिजुर ने सिर्फ 3 रन दिए

21:16 IST  मेहदी हसन की चौथी गेंद को रोहित शर्मा ने बाउंड्री पर पहुंचाया... पहली ओवर में भारत को मिले 10 रन 

21:11 IST धवन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ा चौका

20:35 IST- भारत की तरफ से कुलदीप याजव ने 3, केदार जाधव ने 2, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

20:34 IST- बांग्लादेश की तरफ से लिट्टन दास ने सबसे ज्यादा (121), सौम्य सरकार ने (33), मेहिदी हसन ने (32) रनों की पारी खेली।

20:33 IST- बांग्लादेश की टीम 48.3 ओवरों में 222 रनों पर सिमट गई।

20:33 IST- बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा है।

20:26 IST- 49वें ओवर की पहली गेंद पर सौम्य सरकार रन आउट हो गए और भारत का 9वां विकेट गिर गया

20:19 IST- 48वें ओवर की पहली गेंद भुवनेश्वर ने सटीक यॉर्कर फेंकी थी लेकिन गेंद ने सरकार के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई

20:16 IST- 47वें ओवर की चौथी गेंद पर नजमुल इस्लाम रन आउट होकर पवेलियन लौट गए, इस्लाम के आउट होते ही बांग्लादेश का 8वां विकेट गिर गया

20:07 IST- 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर इस्लाम ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर बेहतरीन स्ट्रोक खेलकर 2 रन चुराए

19:54 IST- 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव की गेंद पर मशरफे मुर्तजा गच्चा खा गए और धोनी ने उन्हें भी स्टंप कर दिया, बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा

19:46 IST- 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिट्टन दास के खिलाफ स्टंपिंग की अपील, धोनी को आउट का विश्वास था, मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया, इस फैसले को विवादित कहा जा सकता है

19:42 IST- 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिट्टन दास का खूबसूरत स्ट्रोक, दास ने गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए भेजा

19:41 IST- 41वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लिट्टन दास ने लगातार 2-2 रन जुटाए

19:38 IST- 39वें ओवर की पहली ही गेंद पर काफी देर से खामोश नजर आ रहे सौम्य सरकार ने क्रीज से आगे निकलकर गेंद को खेला और छक्का जड़ दिया

19:31 IST- लगातार विकेट गिरने के कारण बांग्लादेश के रन रेट में गिरावट दर्ज हुई है

19:24 IST- 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर फिर से रन आउट होने से चूके बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्य सरकार, बाल-बाल बचे

19:20 IST- लिट्टन दास और सौम्य सरकार पारी को फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं

19:08 IST- 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को एक और सफलता मिली, महमुदुल्लाह कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और बाउंड्री पर बुमराह ने बेहतरीन कैच पकड़ लिया, भारत मैच में शिकंजा कसता हुआ

19:06 IST- पहले 30 ओवरों में कुछ इस तरह रहा है बांग्लादेश पारी का हाल

19:04 IST- बांग्लादेश के 150 रन पूरे हो चुके हैं, सबसे अच्छी बात ये है कि दास शतक लगाकर नाबाद हैं

19:03 IST- भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी में फिर से लाया गया है, इस स्पेल में उनसे विकेट की उम्मीद होगी

18:59 IST- अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 4 विकेट जल्द गिरा दिए हैं

18:55 IST- 29वें ओवर की चौथी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही लिट्टन दास ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया, बेहतरीन पारी

18:52 IST- 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश का चौता विकेट गिरा, लिट्टन दास ने तेज शॉट खेला था, लेकिन जडेजा ने उतनी ही अच्छी फील्डिंग कर डाइव मारकर गेंद को रोका और चहल को थ्रो किया, इस दौरान मिथुन लिट्टन की क्रीज पर थे और चहल ने मिथन को रन आउट कर दिया

18:46 IST- 27वें ओवर की पांचवीं गेंद जाधव ने शॉर्ट फेंकी थी और इस गेंद को रहीम पुल करने की कोशिश करना चाहते थे, गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्सा पर आई और बाउंड्री के अंदर बुमराह ने कैच ले लिया, बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

18:42 IST- भारतीय फैंस अभी भी भारत की जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं

18:40 IST- 25वें ओवर की आखिरी गेंद को रहीम ने 4 रनों के लिए भेजा, केदार जाधव ने गेंद को थोड़ा शॉर्ट रखा था और रहीम ने उसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को सीमारेखा की सैर कराई

18:35 IST- 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इमरूल केस के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील, अंपायर ने आउट दिया, केस ने लिट्टन दास से पूछकर रिव्यू का फैसला किया, रिव्यू में अंपायर्स कॉल आया और इसका मतलब बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

18:30 IST- पहला विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के रन रेट में थोड़ी गिरावट आई है

18:23 IST- 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को पहली सफलता मिल गई। रोहित ने गेंदबाजी में केदार जाधव को लगाया और जाधव ने पहले ही ओवर में मेहिदी हसन का विकेट लेकर भारत को खुश होने का मौका दिया, भारत को इस साझेदारी को तोड़ना बहुत जरूरी था

18:17 IST- 20वें ओवर की चौथी गेंद पर लिट्टन ने फिर से स्वीप खेला और एक बार फिर से गेंद 4 रनों के लिए चली गई

18:17 IST- जडेजा पारी का 20वां ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर लिट्टन दास ने जोरदार स्वीप शॉट खेला, गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई

18:14 IST- 19वें ओवर की दूसरी गेंद को लिट्टन ने काफी लेट खेला और गेंद को विकेटकीपर के बगल से 2 रनों के लिए खेल दिया

18:12 IST- बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिला दी है

18:11 IST- 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लिट्टन ने कट किया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, बांग्लादेश के 100 रन भी पूरे होते हुए

18:06 IST- 17वें ओवर की चौथी गेंद पर लिट्टन के खिलाफ रन आउट की अपील, थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद दास को नॉट आउट करार दिया

18:05 IST- 17वें ओवर की पहली गेंद को लिट्टन दास खेलना ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दोनों ने 2 रन चुरा लिए

18:02 IST- तीसरी गेंद जडेजा ने थोड़ी छोटी रखी और दास ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए 4 रनों की सैर करा दी

18:01 IST- 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने दास के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभव नहीं

17:58 IST- 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मेहिदी ने पैडल स्वीप किया और गेंद जब तक फील्ड होती दोनों ने 2 रन चुराए

17:57 IST- 15वें ओवर की दूसरी गेंद कुलदीप ने कुछ ज्यादा ही फ्लाइट दी और लिट्टन दास ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को स्क्वॉयर ऑफ द विकेट खेलकर 4 रन बटोरे

17:55 IST- 14वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा कॉट बिहाइंड की अपील कर रहे थे लेकिन धोनी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं, बल्लेबाज सुरक्षित

17:53 IST- कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपने खिलाड़ियों से लंबा खेलने को कहा है, साफ है कि वो चाहते हैं कि ओपनर ज्यादा से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी करें

17:49 IST- 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिट्टन दास को चहल ने जीवनदान दिया, दास ने गेंद को हवा में खेल दिया लेकिन चहल कैच लपकने में नाकाम रहे, धोनी और रोहित खासा नाराज दिखे

17:47 IST- 12वें ओवर में जडेजा को गेंद थमाई गई और लिट्टन दास ने गेंद को चार रनों के लिए भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया

17:43 IST- गेंदबाजी में एक और बदला, अब चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के ऊपर इस जोड़ी को तोड़ने की जिम्मेदारी होगी

17:40 IST- मौजूदा एशिया कप में बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत दिला दी है, ओपनरों ने मंच तैयार कर दिया है

17:37 IST- 9वें ओवर की चौथी गेंद को बुमराह ने यॉर्कर के चक्कर में फुलटॉस फेंक दी और दास ने गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया

17:34 IST- 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर दास का एक और करारा प्रहार और गेंद फिर से 6 रनों के लिए चली गई, इस बार गेंद लॉन्ग ऑन के ऊपर से बाउंड्री के बाहर गई

17:32 IST- 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दास ने गेंद पर शानदार शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई

17:29 IST- सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर दास ने क्रीज से आगे बढ़कर गेंद पर करारा पुल किया और गेंद को डीप मिड विकेट के बाहर 4 रनों के लिए भेज दिया

17:23 IST- गेंदबाजी में पहला बदलाव, युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा गया है

17:21 IST- 5वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लिट्टन दास ने लगातार दो चौके लगाए, भुवनेश्वर कुमार टेंशन में

17:16 IST- बांग्लादेश ने मौजूदा एशिया कप की सबसे अच्छी साझेदारी की

17:15 IST- चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर भी लिट्टन ने गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ खेलकर 2 रन लिए 

17:14 IST- चौथे ओवर की पहली गेंद को लिट्टन दास ने गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा, दास के बल्ले से निकलने वाला पहला चौका 

17:12 IST- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद भुवी ने दास के पैरों पर की और दास ने गेंद को फ्लिक कर 2 रन बटोरे 

17:10 IST- पहले 2 ओवरों में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने सधा हुआ खेल दिखाया है और टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया

17:08 IST- दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर हसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद 4 रनों के लिए थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

17:04 IST- भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर काफी कसा हुआ फेंका और सिर्फ 3 रन दिए

17:01 IST- बांग्लादेश की तरफ से लिट्टन दास और मेहिदी हसन ओपनिंग करते हुए

16:59 IST- दोनों देशों के राष्ट्रगान हो चुके हैं और अब बांग्लादेश के बल्लेबाज और टीम इंडिया मैदान पर उतर चुकी है

16:41 IST- बांग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवन

16:40 IST- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

मशरफे मुर्तजा: जिस तरह से टीम के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया है। खिलाड़ियों ने आखिरी गेंद तक लड़ाई की है। नजमुल इस्लाम को टीम में वापस बुलाया गया है। हमने टीम में 5 गेंदबाजों को खिलाया है। 

रोहित शर्मा: हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। हमने पूरे टूर्नामेंट में अब तक लक्ष्य का पीछा ही किया है और ऐसे में मुझे लगता है कि हमें इसमें बदलाव नहीं करना चाहिए। अब सिर्फ एक ही बाधा पार करनी है। टीम में पांचों खिलाडि़यों की वापसी हो गई है जो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।

16:34 IST- रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल टीम में वापस आ गए हैं

16:31 IST- रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करेगी

16:26 IST- पिच रिपोर्ट: पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। गेंद टप्पा खाने के बाद बल्ले पर तेजी से आ सकती है। पिच का मिजाज भारतीय बल्लेबाजों को सूट कर सकता है। स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है। 

16:22 IST- स्टेडियम से जो खबर आ रही है वो ये है कि स्टेडियम खचाखच भरा है और बांग्लादेशी दर्शकों की संख्या भारतीयों से ज्यादा है

16:10 IST- रोहित शर्मा, शिखर धवन को आज के मैच में जरूर चलना होगा

16:08 IST- दुबई में आज का गर्मी रोज के मुकाबले कम है और टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस है 

16:03 IST- महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय ​टीम का ऐलान कर दिया गया है, हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है

16:00 IST- बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया को हराना बेहद मुश्किल रहने वाला है, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है

15:40 IST- भारतीय ​टीम स्टेडियम के लिए रवाना होती हुई

15:37 IST- फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने क्या कहा जानिए

15:35 IST- फाइनल से पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने क्या कहा जानिए

15:30 IST- टीम इंडिया इस मैच में पूरी शक्ति से उतरेगी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार टीम में वापसी करेंगे

15:16 IST- देखें फाइनल में अब तक कैसा रहा है भारतीय ​टीम का हाल

15:13 IST- बांग्लदाश की टीम अब तक एक बार भी इस ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी है

15:11 IST- टीम इंडिया अब तक 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है 

इस मैच में टीम इंडिया अपनी पूरी शक्ति के साथ मैदान पर उतरेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया था और फाइनल मैच में ये सभी खिलाड़ी वापसी करेंगे। इन सबके आने से टीम इंडिया बेहद मजबूत हो जाएगी।

इसके अलावा बांग्लादेश की टीम चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही है। टीम के स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास मुस्ताफिजुर रहमान, कप्तान मशरफे मुर्तजा, मेहिदी हसन हैं। जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं।

टीमें: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद। 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement