Friday, March 29, 2024
Advertisement

LIVE CRICKET SCORE, इंडिया vs श्रीलंका, लाइव क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया ने 168 रन से जीता चौथा वनडे, घरेलू मैदान पर श्रीलंका की सबसे बड़ी हार

भारत ने 50 ओवर में 375 रन बनाए। मनीष पांडे 50 और धोनी 49 रन पर नाबाद। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 376 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 31, 2017 22:19 IST
Kohli, malinga- India TV Hindi
Kohli, malinga

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार 131 रनों की पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 29वां शतक रहा। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी 104 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे ने 50 और एमएस धोनी ने 49 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

इससे पहले भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। शिखर 1.3 ओवर में विश्वा फर्नांडो की बॉल पर मलिंडा पुष्पकुमार को कैच दे बैठे। धवन 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने पहले झटके से उबरते हुए ताबड़तोड़ रनों की बारिश की और विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की पार्टनरशिप की। 29.3 ओवर में विराट कोहली 131 रन बनाकर मलिंगा की बॉल पर मुनावीरा को कैच दे बैठे। भारत को तीसरा झटका 34.3 ओवर में लगा। जब एंजेलो मैथ्यूज की बॉल पर हार्दिक पंड्या को हसरंगा ने कैच कर लिया। हार्दिक ने 19 रन बनाए। इसके बाद अगली ही बॉल पर मैथ्यूज ने रोहित शर्मा को भी चलता किया। रोहित ने 104 रन बनाए।​

  • भारत: विराट कोहली ( कप्तान) , शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, शार्दुल ठाकुर

  • श्रीलंका: लसित मलिंगा (कप्तान) , दिलशान मुनावीरा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, मिलिंदा सिरीवर्धना, मलिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा, विश्वा फर्नांडो।

क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:

  • घरेलू मैदान पर श्रीलंका की यह अब तक की सबसे बड़ी हार 
  • कुलदीप ने लसिथ मलिंगा को किया बोल्ड और 168 रन से भारत ने जीता चौथा वनडे
  • कुलदीप यादव ने लिया 9वां विकेट, विश्वा फर्नांडो ने बनाए 5 रन
  • जसप्रीत बुमराह ने दिलाई टीम इंडिया को 8वीं सफलता, पुष्पकुमारा ने बुमराह की गेंद पर पांड्या को कैच थमा दिया. तीन रन बनाकर लौटे पवेलियन
  • टीम इंडिया जीत से 3 विकेट दूर​
  • 70 रन बनाकर मैथ्यूज आउट हुए श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा. नए बल्लेबाज हैं पुष्पकुमारा
  • भारत को मिली 7वीं सफलता, अक्षर ने मैथ्यूज को पहुंचाया पवेलियन
  • श्रीलंका 200 रन के करीब
  • नए बल्लेबाज आए हैं अकीला धनंजय
  • हसारंगा 22 रन बनाकर रन आउट हो चुके हैं. श्रीलंका की पारी में यह दूसरा रन आउट है.
  • भारत को मिली छठी सफलता, हसारंगा हुए रन आउट
  • श्रीलंका का स्कोर 150 रन के पार 
  • मैथ्यूज ने जड़ा अर्धशतक, 61 गेंदों में बनाए 50 रन, मैथ्यूज के वनडे करियर की 34वीं हॉफ सेंचुरी
  • आधी श्रीलंकाई टीम लौटी पवेलियन, टीम इंडिया पूरी तरह से हावी
  • भारत को मिली 5वीं सफलता, बुमराह ने  सिरीवर्धना को भेजा पवेलियन​
  • श्रीलंका 150 रन के करीब
  • श्रीलंका के 100 रन पूरे, मैथ्यूज और सिरीवर्धना क्रीज पर
  • थिरिमाने ने ऑफ साइड में कट करने की कोशिश की , शिखर धवन ने बेहतरीन कैच पकड़ा. 18 रन बनाकर थिरिमाने आउट.भारत को चौथी कामयाबी
  • भारत को मिली चौथी सफलता, थिरिमाने हुए आउट
  • 10 ओवर का खेल हो चुका है और 40 रन बनाने में श्रीलंका अपने टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज खो चुका है 
  • बुमराह की गेंद लेग साइड से विकेटकीपर धोनी ने लपकी, अंपायर ने नॉट आउट दिया, कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया. और आउट. श्रीलंका की तीसरा विकेट गिरा. मुनवीरा 11 रन बनाकर आउट.
  • भारत को मिली तीसरी सफलता, बुमराह ने मुनवीरा को भेजा पवेलियन​
  • भारत को मिली दूसरी सफलता, मेंडिस हुए रन आउट
  • 14 रन बनाकर डिकवेला शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. अंपायर ने नॉटआउट दिया था. भारत ने रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला दिया. शार्दुल ठाकुर के करियर का पहला विकेट
  • भारत को मिली पहली सफलता, शार्दुल ने लिया डिकवेला का विकेट
  • अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं मुनावीरा
  • शुरु हुई श्रीलंकाई पारी, डिकवेला और मुनावीरा क्रीज पर
  • श्रीलंकाई पारी शुरू हुई। भारत की तरफ से पहला ओवर इस मैच से डेब्यू कर रहे शार्दुल ठाकुर ने डाला।
  • भारत ने 50 ओवर में 375 रन बनाए। मनीष पांडे 50 और धोनी 49 रन पर नाबाद। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 376 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य।
  • भारत का स्कोर 350 के पार, धोनी और मनीष पांडे क्रीज पर
  • 47.1 ओवर में मलिंगा की गेंद पर धोनी ने उठा कर मारा था लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे मनुवीरा ने आसान सा कैच छोड़ दिया, 26 रन के निजी स्कोर पर धोनी को मिला जीवनदान
  • धोनी और मनीष पांडे के बीच छठे विकेट के लिए 47 गेंदों में 50 रन की पार्टनरशिप हुई
  •  
  • 300वें वनडे पर युवराज ने दी धोनी को बधाई
  • भारत के 300 रन पूरे​
  • भारत 300 के करीब, धोनी और मनीष पांडे क्रीज पर
  • के एल राहुल ने पिछले 7 मैचों की 6 पारियों में 8.66 की औसत से मजह 52 रन बनाए। 
  • नए बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर, अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं धोनी
  • भारत को लगा 5वां झटका, लोकेश राहुल हुए आउट
  • नए बल्लेबाज मनीष पांडे आए हैं
  • रोहित ने 88 गेंदों पर 104 रन बनाए
  • मैथ्यूज की गेंद पर रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लगा. विकेट कीपर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. 104 रन पर रोहित हुए आउट.भारत के चार विकेट गिरे
  • भारत को लगा चौथा झटका, रोहित शर्मा हुए आउट​
  • हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में बनाए 19 रन
  • भारत को लगा तीसरा झटका, पांड्या हुए आउट
  • रोहित ने 85 गेंदों में पूरा किया सैकड़ा
  • रोहित ने जड़ा करियर का 13वां वनडे शतक
  • भारत 250 रन के पार, रोहित ने जड़ा शतक​
  • टीम इंडिया के 250 रन पूरे, रोहित और पांड्या क्रीज पर​
  • हार्दिक पांड्या को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा गया
  • विराट ने 96 गेंदों में बनाए 131 रन
  • टीम इंडिया को दूसरा झटका, मलिंगा ने विराट को भेजा पवेलियन
  • भारत 200 रन के पार, रोहित और विराट के बीच 200 रन की साझेदरी
  • 25वें ओवर में भारत के 200 रन पूरे
  • भारत 200 रन के करीब
  • विराट कोहली ने लगाया करियर का 29वां शतक
  • विराट कोहली का शतक पूरा
  • शतक के करीब विराट कोहली, 96 रन पर खेल रहे हैं
  • दूसरे विकेट के लिए रोहित और कोहली के बीच 123 गेंदों में 150 रन की साझेदारी
  • 20वें ओवर में भारत के 150 रन पूरे, रोहित और कोहली क्रीज पर
  • रोहित ने 45 गेंदों में बनाई हॉफ सेंचुरी
  • ड्रिंक्स मैदान पर, 17 ओवर में भारत का स्कोर- 132/1
  • दूसरे विकेट के लिए रोहित और कोहली के बीच हुई शतकीय साझेदारी
  • 13वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए
  • गेंदबाजी में परिवर्तन, अकिला धनंजय गेंदबाजी के लिए आए, धनंजय ने दूसरे वनडे मैच में लिए थे 6 विकेट
  • कोहली के वनडे करियर का 45वां अर्धशतक
  • विराट कोहली ने 38 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक
  • दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई
  • 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट होने से बचे कोहली
  • बॉलिंग मे परिवर्तन, मलिंगा ने अपनी जगह एंजलो मैथ्यूज़ को लगाया.
  • कोहली ने फ़र्नांडो के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए.
  • कप्तान कोहली हैं नये बल्लेबाज़. धवन लगातार दूसरी बार फ़्लॉप हुए हैंं.
  • धवन आउट, फ़र्नांडो की ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल को खेलने की कोशिश में थर्डमैन पर कैच थमा बैठे, 4 रन बनाए. भारत 6/1
  • विश्व फ़र्नांडो को दूसरे छोर से लगाया गया है.
  • रोहित ने जहां लेग साइड पर फ़्लिक करके एक रन लिया वहीं धवन ने कवर्स पर चौका लगाकर अपना खाता खोला.
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज़ पर, मलिंगा के हाथ में है बॉल
  • टीम में तीन बदलाव के बारे में गावस्कर का कहना है कि उन्हीं खिलाड़ियों को बाहर बैठाया गया है जो ''शालीन'' हैं। चौथे वनडे मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और चहल को टीम में नही रखा गया है।
  • टॉस जीतने पर कोहली ने कहा कि इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था। बहुत उमस और गर्मी है इसलिए पहले बैटिंग करना ठीक है। बैटिंग के लिए शानदार विकेट है। हम जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे।
  • थोड़ी देर में होगा टॉस, मलिंगा संभाल रहे हैं श्रीलंका की कमान
  • 300वें वनडे मैच के लिए सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर पर दी धोनी को बधाई
  • कुलदीप यादव, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर अबतक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। के एल राहुल अबतक नंबर 4 पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं उसी नंबर पर मनीष पांडे भी बल्लेबाजी करते हैं अब ये देखना होगा क्या कोहली राहुल को बाहर बैठाकर नंबर 4 पर मनीष पांडे को उतारते हैं या नहीं। 
  • धोनी 75 बार वनडे में नॉटआउट रहे हैं। उनके बराबर चमिंडा वास और शॉन पॉलाक हैं। अगर धोनी आज नाबाद रहते हैं तो एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।
  • धोनी के वनडे करियर का ये 300वां मैच होगा। धोनी भारत के लिए 300वां वनडे मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement