Friday, May 03, 2024
Advertisement

राहुल द्रविड़ ने दिखाई दरियादिली, इस वजह से कानपुर मैदानकर्मियों को दिए 35000 रुपये

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने खेल के बाद प्रेस बॉक्स में घोषणा की, ‘‘हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने हमारे मैदान कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये दिये है।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 29, 2021 18:08 IST
Rahul Dravid gave Rs 35000 to Kanpur ground workers for this reason- India TV Hindi
Image Source : AP Rahul Dravid gave Rs 35000 to Kanpur ground workers for this reason

Highlights

  • राहुल द्रविड ने बेहतरीन पिच तैयार करने वाले कर्मचारियों को 35,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया।
  • उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने खेल के बाद इसकी जानकारी दी।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच राहुल द्रविड ने शिव कुमार की अगुवाई में यहां के ग्रीन पार्क मैदान में बेहतरीन पिच तैयार करने वाले कर्मचारियों को 35,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। भारत में जन्मे एजाज पटेल और रचिन रविन्द्र ने सोमवार को यहां शानदार संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर मेजबान टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया। 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद बोले अजिंक्य रहाणे 'हमने जीतने के लिए पूरी कोशिश की'

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने खेल के बाद प्रेस बॉक्स में घोषणा की, ‘‘हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने हमारे मैदान कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये दिये है।’’ 

IPL Retention में चमकेगी किस्मत या छूटेगा साथ ? जानें सभी 8 टीमों के बारे में किन खिलाड़ियों पर है उनकी नजर

अपने समय में द्रविड़ को निष्पक्ष खेल भावना के लिए जाना जाता था। मैदानकर्मियों को मिली प्रोत्साहन राशि इस बात का प्रतीक था कि पिच में मैच के पांचों दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए कुछ था। 

इस पिच पर जहां शानदार तकनीक दिखाने वाले श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, टॉम लाथम और विल यंग जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाए तो वहीं टिम साउदी और काइल जैमीसन जैसे तेज गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को परेशान किया। पिच से भारतीय स्पिनरों को भी मदद मिली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement