Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20I क्रिकेट में इतिहास रचने से 1 कदम दूर रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे क्रिकेटर

T20I क्रिकेट में इतिहास रचने से 1 कदम दूर रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे क्रिकेटर

रोहित शर्मा जब गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे तो वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे।

Reported by: Bhasha
Published : November 06, 2019 18:24 IST
ind vs ban- India TV Hindi
Image Source : BCCI T20I क्रिकेट में इतिहास रचने से 1 कदम दूर रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे क्रिकेटर

राजकोट। कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा जब गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे तो वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे पुरुष क्रिकेटर बन जायेंगे। पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 टी20 मैच) ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। हालांकि भारत की ओर से महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर (100 टी20 मैच) ये कारनामा पहले ही कर चुकी हैं। 

रोहित इस प्रारूप में 2452 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं और नियमित कप्तान विराट कोहली इस सूची में कुल 2450 रन से दूसरे नंबर पर काबिज हैं। रोहित ने 136.67 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाये हैं जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित ने दिल्ली में इस उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘2007 के बाद से यह लंबी यात्रा रही है जब मैंने टी20 विश्व कप में अपना पदार्पण किया था। पिछले 12 वर्षों में विशेषकर इस प्रारूप में काफी उतार चढ़ाव हुआ है। इसने मुझे आगे बढ़ने में कई सबक भी सिखाये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप युवा खिलाड़ी के तौर पर टीम में आते हो तो आप चीजों को सीखने की कोशिश करते हो। फिर कुछ उतार चढ़ाव के बाद मैं मजबूत खिलाड़ी बन गया और तब मैंने अपने खेल केा अच्छी तरह समझना शुरू किया।’’

रोहित ने कहा, ‘‘ऐसी कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं बात कर सकता हूं। यह अच्छी यात्रा रही, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा और सहेजकर रखूंगा।’’ वहीं बांग्लादेश के महमुदुल्लाह रियाद भी राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने के करीब हैं। अगर वह दो और छक्के जड़ देंगे तो वह इस प्रारूप में 50 छक्के लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन जायेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement