Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! कोहली ने तोड़ा इस अंग्रेज़ महिला क्रिकेटर का दिल, मांगा था कुछ दिया और कुछ

OMG! कोहली ने तोड़ा इस अंग्रेज़ महिला क्रिकेटर का दिल, मांगा था कुछ दिया और कुछ

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 13, 2018 16:08 IST
Kohli
- India TV Hindi
Kohli

टीम इंडिया के कप्ताम विराट कोहली के सारी दुनियां में दीवाने हैं जिनमें महिलाएं भी हैं. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सदस्य डेनी वेट भी कोहली की इतनी प्रशंसक रही हैं कि एक बार तो उन्होंने कोहली को खुलेआम प्रपोज़ ही कर दिया था जो कोहली को बिल्कुल पसंद नही आया.

दरअसल, 2014 में इंग्लैंड में विश्व टी-20 में कोहली ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ 72 रन बनाए थे. इस पारी से वेट इतनी प्रभावित हो गईं थी कि वह अपनी भावनाओं पर क़ाबू नहीं रख पाईं और सोशल मीडिया पर लिख दिया- कोहली, प्लीज़ मेरी मी. इसके बाद डर्बी में जब वेट की मुलाक़ात कोहली से हुई तो कोहली ने उनसे कहा, "आप ट्वीटर पर इस तरह की बात नहीं कर सकती! लोग इसे गंभीरता से ले लेते हैं!' मैंने कहा, 'ओके. सॉरी!'

kohli, wyatt

kohli, wyatt

कोहली ने वेट की क्लास तो ले ली लेकिन फिर एहसास हुआ कि वह उनकी बड़ी फ़ैन हैं इसलिए उन्होंने उन्हें अपना एक बैट तोहफे में दिया. मज़े की बात तो ये है कि वेट ये बैट इंडिया के ख़िलाफ़ टी-20 ट्राइ सिरीज़ में करेगी जो इसी महीने होने वाली है. इसमें तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है. 

वेट ने कहा, "इस बैट से मैंने हाल ही में एक सेंचुरी लगाई थी और अब मैं ट्राई सिरीज़ में इसका इस्तेमाल करुंगी."

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement