Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई ने अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी के लिये टीमों का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

बीसीसीआई ने अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी के लिये टीमों का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

बीसीसीआई ने आगामी अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी के लिये शनिवार को टीमों की घोषणा कर दी।

Reported by: Bhasha
Published : Nov 03, 2018 04:24 pm IST, Updated : Nov 03, 2018 04:24 pm IST
बीसीसीआई ने अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी के लिये टीमों का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह- India TV Hindi
Image Source : PTI बीसीसीआई ने अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी के लिये टीमों का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह  

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आगामी अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी के लिये शनिवार को टीमों की घोषणा कर दी। जूनियर चयन समिति की कोलकाता में हुई बैठक में इंडिया ब्लू, इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया यलो टीमों का चयन किया गया। यह टूर्नामेंट 10 से 16 नवंबर तक लखनऊ में होगा। टूर्नामेंट के लिए टीमें इस प्रकार हैं।

 
टीमें : 
इंडिया ब्लू : प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), कामरान इकबाल, स्वस्तिक सामेल, इरफान अली, यारा संदीप, आकाश राज, ध्रुव जुरेल, ए एस संधू, अरूण मोझी, प्रशांत कुमार भाटी, त्रिलोक नाग, रवि बिश्नोई, मंधार महाले, हेंगेगेकर। 

इंडिया रेड : वेदांत मूरकर (कप्तान), वाय जायसवाल, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, नयन चव्हाण, अभिषेक सेल्वा कुमार, एस वी जोशी, वेंकटेश एम, हर्ष दुबे, ए एम सिंह, सुशांत मिश्रा, पीयूष कुमार सिंह, किशन कुमार, हर्ष राज। 

इंडिया ग्रीन : नीतिश कुमार रेड्डी (कप्तान), वैभव शर्मा, आर्यन सेठी, निहाल वढेरा, एस ए आहूजा, ऋषभ चौहान, वत्सल, अथर्व अंकोलेकर, आर ए चौधरी, मनीष बब्बरवाल, अनिरूद्ध चौधरी, अथर्व पुजारी, रोहित दत्तात्रेय, मनीषी।

इंडिया यलो : शुभांग हेगड़े (कप्तान), ठाकुर तिलक वर्मा, डी आर गजराज, प्रियांश आर्य, वरूण गौड़, शुभम शत्रुजीत, सोनू यादव, राहुल चडरोल, अमित शुक्ला, जयमीत पटेल, टेकन, प्रभात मौर्य, प्रयास रे बर्मन, दुर्गा कुमार।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement