Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

धोनी के संन्यास की घोषणा से नहीं उबर पाए हैं विराट कोहली, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया एक भावुक वीडियो

विराट कोहली के धोनी की जगह कप्तानी संभालने के बावजूद दोनों के बीच मधुर रिश्ते रहे और दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 16, 2020 21:00 IST
Virat kohli, MS Dhoni, India, cricket, IPL - India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat kohli and MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की घोषणा से विराट कोहली उबर नहीं पाए हैं। कोहली ने धोनी को सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट कर आभार प्रकट किया। भारत को दो विश्व कप जीताने वाले कप्तान धोनी को लेकर इस वीडियो के साथ एक लंबा मैसेज भी लिखा है। 

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ''मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता की हमारे बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान, समझ और एक दूसरे पर भरोसा किस स्तर का था। इसे समझने के लिए मैं यहां दो वीडियो शेयर कर रहा हूं।''

उन्होंने आगे लिखा, ''पहले वीडियो में यह पता चलेगा कि है वह कौन हैं ? हर परिस्थिति में बिना किसी स्वार्थ के एक बेहतरीन इंसान। वहीं दूसरे वीडियो में यह दिखता है कि मेरे और उनके बीच में किस तरह का तालमेल और भरोसा होता था जब हम एक दूसरे के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करते थे।''

कोहली ने कहा, ''इन सभी बेहतरीन पलों में मैं सिर्फ उनके फैसलों पर ध्यान देता था। मैं जानता था कि अगर उन्होंने बोला है तो एक की जगह दो रन जरूर हो जाएंगे। क्योंकि हमें एक दूसरे पर भरोसा था कि हम ऐसा कर सकते हैं। जब भी वह कुछ कहते मैं चुपाचाप अपना सिर नीचे कर बस दौड़ लगाता था।''

उन्होंने लिखा, ''आपसी समझ और सम्मान कभी नहीं बदलेगा। यह प्राकृतिक रूप से हो जाता है जब दो व्यक्ति एक ही सोच के और एक ही लक्ष्य को निर्धारित कर चलने वाला हो और वह लक्ष्य भारत की जीत है। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कप्तान, इन बेहतरीन यादों के लिए।''

इससे पहले विराट कोहली ने बीसीसीआई के द्वारा जारी किए वीडियो के माध्यम से कहा, ''जीवन में कई बार शब्द कम पड़ जाते हैं और मुझे लगता है कि यह वह एक लम्हा है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आप हमेशा वह व्यक्ति रहोगे जो बस में आखिरी सीट पर बैठता है।''

आपको बता दें कि विराट कोहली के धोनी की जगह कप्तानी संभालने के बावजूद दोनों के बीच मधुर रिश्ते रहे और दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।

कोहली ने कहा, ''हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती और आपसी समझ है, क्योंकि हम हमेशा समान भूमिका, समान लक्ष्य के लिए खेले जो टीम को जीत दिलाना था।'' 

उन्होंने कहा, ''आपके नेतृत्व में, आपके साथ खेलना सुखद रहा। आपने मुझ पर विश्वास दिखाया जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।'' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। 

धोनी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर संन्यास के फैसले की घोषणा की थी। हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते रहेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement