Friday, March 29, 2024
Advertisement

महिला विश्व कप 2021 में कराना जोखिम भरा होता : टूर्नामेंट सीईओ

टूर्नार्मेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आंद्रे नेल्सन ने कहा कि टूर्नार्मेंट को स्थगित करना का संबंध न्यूजीलैंड की मेजबानी की काबिलियत से नहीं है।

IANS Edited by: IANS
Published on: August 10, 2020 15:33 IST
Women's World Cup, CEO, ICC, cricket, sports, - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Women's World Cup

न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ग्रांट रोबर्टसन ने कहा है कि वह 2021 में आईसीसी महिला विश्व कप की मेजबानी कर सकते थे। पिछले सप्ताह आईसीसी ने 2021 में होने वाले महिला विश्व कप को कोरोनावायरस के चलते फरवरी-मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया था। इसी कारण 2021 में होने वाला पुरुष टी-20 विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया था।

एनजेडहेराल्ड डॉट को डॉ एनजेड ने रोबर्टसन के हवाले से लिखा, "यह निश्चित तौर पर क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए निराशा से भरा फैसला है। साथ ही न्यूजीलैंड और घर में मौजूद उनके समर्थकों के लिए।"

उन्होंने कहा, "आयोजन समिति न्यूजीलैंड में सरकार के साथ मिलकर सुरक्षित टूर्नार्मेंट के आयोजन को लेकर काम कर रही थीं। हम इसे 2021 में इसका आयोजन कर सकते थे लेकिन अब हम 2022 में करेंगे।"

खेल मंत्री ने कहा, "न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए मैं जानता हूं कि यह निश्चित तौर पर निराशाजनक बात होगी। हम न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के साथ मिलकर उन्हें आने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौके देने के लिए उनका समर्थन करेंगे।

वहीं टूर्नार्मेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आंद्रे नेल्सन ने कहा कि टूर्नार्मेंट को स्थगित करना का संबंध न्यूजीलैंड की मेजबानी की काबिलियत से नहीं है।

उन्होंने स्थानीय मीडिया ग्रुप एनजेडएमई से बात करते हुए कहा, "हमने इस इवेंट के लिए काफी कुछ रणनीति बनाई थी, ताकि हम इसका सफलतापूर्वक आयोजन कर सकें- लेकिन अंतत: इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया। कोई भी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अभी क नहीं हो सका है इसलिए क्वालीफाई करने के लिहाज से और फिर 2021 में खेलने के लिहाज से, यह काफी जोखिम भरा हो सकता था।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement