Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! शोएब अख़्तर को भारी पड़ा नसीहत देना, युवी-भज्जी ने कर दी टांग खिंचाई

OMG! शोएब अख़्तर को भारी पड़ा नसीहत देना, युवी-भज्जी ने कर दी टांग खिंचाई

पाकिस्तान के पूर्व रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर को सपने में भी गुमान न होगा कि अनके एक मोटिवेशनल (प्रेरक) ट्वीट पर उनकी जग हंसाई हो जाएगी.

Written by: India TV Sports Desk
Published : Dec 29, 2017 12:18 pm IST, Updated : Dec 29, 2017 12:18 pm IST
Akhtar, Bhajji, Yuvi- India TV Hindi
Akhtar, Bhajji, Yuvi

पाकिस्तान के पूर्व रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर को सपने में भी गुमान न होगा कि अनके एक मोटिवेशनल (प्रेरक) ट्वीट पर उनकी जग हंसाई हो जाएगी. टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अख्तर को उनके 'मोटिवेशनल ट्वीट' पर ट्रोल किया है. हरभजन सिंह ने तो कमाल की प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने पंजाबी में शोएब का मज़ाक उड़ाया है.

दरअसल, शोएब अख्तर ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें उन्होंने हाथ में ग्लव्स पहन रखे हैं और वेल्डिंग हेलमेट उठा रखा है. उन्होंने ट्वीट किया है- 'कड़ी मेहनत से ही आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.' साथ ही तस्वीर पर लिखा है- ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन. शोएब ने Dwayne की गलत स्पेलिंग (Dwavne) की है. 

युवराज ने हालांकि उनकी इस गलती को तो नज़रअंदाज कर दिया लेकिन इस तरह पंजाबी में रिएक्ट किया- ' ओ तो ठीक है प्यां तुसी वेल्डिंग करन किथे चले हो (वो तो ठीक है, लेकिन आप वेल्डिंग करने कहां जा रहे हो)

हरभजन सिंह भी कहां पीछे हटने वाले थे. उन्होंने भी पंजाबी में ट्वीट किया- मैन्यू लगया एक्-रे करन चलया...चश्मे ते ग्ल्वज़...वाली ओके रिपेरट...हाय मेरा डंगर दा डॉक्टर वीरा.. (मुझे तो लगा कि  X-ray करने जा रहा है....हाय मेरे जानवर के डॉक्टर.....

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement