Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के लिए डेब्यू का ये खिलाड़ी कर रहा सालों से इंतजार, अब इस टीम की मिल गई कमान

भारत के लिए डेब्यू का ये खिलाड़ी कर रहा सालों से इंतजार, अब इस टीम की मिल गई कमान

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के बीच रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन की तैयारी भी शुरू हो गई है। कई टीमों ने अपने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 09, 2025 01:52 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 01:52 pm IST
abhimanyu easwaran- India TV Hindi
Image Source : GETTY अभिमन्यु ईश्वरन

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच भारत का डोमेस्टिक सीजन भी शुरू होने वाला है और इसके लिए टीमें अपनी अपनी तैयारी कर रही हैं। रणजी ट्रॉफी का आगाज 15 अक्टूबर से होगा। जिसमें अब ज्यादा वक्त नहीं है। इस बीच जो खिलाड़ी पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया से डेब्यू का इंतजार कर रहा था, उसे एक टीम की कप्तानी दे दी गई है। 

बंगाल की टीम के कप्तान बने अभिमन्यु ईश्वरन, शमी को भी टीम में मिला मौका

रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन के लिए बंगाल की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में जहां एक ओर मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है, वहीं टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वर को दी गई है। मजे की बात ये है कि अभिमन्यु डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वे पिछले करीब दस टेस्ट मैचों से बेंच पर ही बैठे हुए हैं। 

अभिमन्यु को अब तक नहीं मिला टेस्ट डेब्यू का मौका

जब भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी, तो उम्मीद जताई गई थी कि अभिमन्यु को यहां डेब्यू का मौका मिल जाएगा। लेकिन एक भी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। इतना नहीं जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया और वहां भी पांच टेस्ट खेले, उसमें भी अभिमन्यु ईश्वरन का नाम शामिल था। लेकिन इन पांच टेस्ट मैचों में भी वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। 

वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं अभिमन्यु

इसके बाद जब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी थी और उसके लिए टीम का ऐलान किया गया तो पता चला कि अभिमन्यु का नाम लिस्ट में है ही नहीं। लगातार दो सीरीज तक अभिमन्यु को यहां से वहां घुमाया जाता रहा, कोई मैच भी नहीं खेले, लेकिन इसके बाद अचानक उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस बात ने सभी को चौका दिया। आखिर अभिमन्यु ने ऐसा क्या गुनाह किया, जो उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। इस बीच अब वे बंगाल की टीम के कप्तान रणजी ट्रॉफी में बन गए हैं। अब देखना ये होगा कि अभिमन्यु इसमें कैसा प्रदर्शन करते हैं और जब भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज खेलेगी तो क्या अभिमन्यु को मौका दिया जाता है या फिर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी उनकी अनदेखी जारी रखती है। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया से बाहर हैं मोहम्मद शमी, अब खोली इस पूरे मामले पर जुबान

IND-W vs SA-W live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement