भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बीच बीच में सभी फॉर्मेट खेल रही है। अभी कुछ ही दिन पहले एशिया कप का समापन हुआ है, जो टी20 फॉर्मेट पर खेला गया था। इसके बाद अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इतना ही नहीं, इसी महीने भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी। हालांकि इसमें से किसी भी टीम में मोहम्मद शमी का नाम नहीं है। मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, तब से लेकर अब तक भारत के लिए नहीं खेले हैं। इस बीच अब मामले पर पहली बार खुद मोहम्मद शमी ने अपनी जुबान खोली है।
मोहम्मद शमी बोले, वे भारत के लिए खेलने को तैयार
अभी जो भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज चल रही है, उसमें तो मोहम्मद शमी नहीं ही खेल रहे हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या शमी का करियर समाप्त हो गया है या फिर बीसीसीआई उनके पूरी तरह से फिट होने का इंतजार कर रही है। मोहम्मद शमी ने अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रखी है। मोहम्मद शमी ने कहा है कि वे देश के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन टीम में वे चुने जाएंगे कि नहीं, ये उनके हाथ में नहीं है।
शमी ने अपनी फिटनेस पर भी दिया अपडेट
मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे थे और कयासों का बाजार गर्म था। अब शमी ने खुद ही साफ कर दिया है कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है। अगर उन्हें फिर से भारतीय टीम में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है तो वे पूरी तरह से तैयार हैं। शमी ने कहा कि टीम में कौन खेलेगा और कौन नहीं, इसका फैसला बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी करती है। शमी ने बताया कि वे लगातार अभ्यास कर रहे हैं।
रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाना बीसीसीआई का फैसला
इस बीच रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को दे दी गई है। इस पर भी मोहम्मद शमी ने अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को वनडे का नया कप्तान बनाने का फैसला बीसीसीआई, सेलेक्शन कमेटी और कोच का है। शुभमन गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तानी की थी और काफी प्रभावित भी किया था। इससे पहले वे आईपीएल में भी अपनी टीम गुजरात टाइटंस की कमान संभालते रहे हैं, इसलिए उनके पास अपार अनुभव है। बीसीसीआई के इस फैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें
मिचेल स्टार्क की 11 साल बाद धमाकेदार T20 लीग में होगी वापसी, इस टीम में फिर हुए शामिल